Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडprateik babbar wife Priya Banerjee tells why raj babbar and family was not present in their wedding

प्रतीक की शादी में बब्बर फैमिली के शामिल होने पर बोलीं प्रिया बनर्जी, जिन मौसियों ने बड़ा किया…

  • प्रतीक स्मिता पाटिल की शादी में राज बब्बर और उनकी फैमिली के ना होने पर कई तरह की गॉसिप हो रही थीं। अब प्रतीक की वाइफ प्रिया भी इस पर बोली हैं। उनका कहना है कि जो लोग अहमियत रखते थे वो मौजूद थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
प्रतीक की शादी में बब्बर फैमिली के शामिल होने पर बोलीं प्रिया बनर्जी, जिन मौसियों ने बड़ा किया…

प्रतीक बब्बर अपना नाम बदल प्रतीक स्मिता पाटिल कर चुके हैं। रीसेंटली उनकी शादी में बब्बर फैमिली को भी नहीं बुलाया गया था। शादी के बाद प्रतीक और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ी बातें कीं। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को ही क्यों चुना। साथ ही बब्बर फैमिली के वेडिंग में शामिल न होने पर भी बात की।

स्मिता पाटिल के घर की शादी

हमारे सहयोगी Hindustantimes.com से बातचीत में प्रिया ने बताया, 'हमारी शादी एकदम वैसी हुई जैसी हमने सोची थी। यह पर्सनल थी और उन लोगों के साथ थी जिन्हें हम प्यार करते हैं। यह खास थी क्योंकि हम दोनों ने रॉक क्लिफ में शादी की जो कि प्रतीक की मां का घर है। उन्होंने वो घर खरीदा था ताकि प्रतीक के साथ वहां रह सकें लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। हम मानते हैं कि यह हमारे लिए उनका तोहफा है। वह चाहती थीं कि हम उस घर में शादी करें तो हमने की।'

क्यों चुनी 14 फरवरी

प्रिया ने यह भी बताया कि प्रतीक से शादी करके कुछ बदला नहीं लग रहा क्योंकि वह पांच साल से उनके साथ रह रही हैं। प्रिया और प्रतीक ने शादी की तारीख 14 फरवरी चुनी थी। प्रिया बोलीं, '14 फरवरी प्यार का दिन है और हम एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हैं। इससे बेहतर दिन और क्या हो सकता था।'

क्या था खास

प्रिया से पूछा गया कि शादी की सबसे खास बात क्या थी? इस पर वह बोलीं, 'सबसे खास बात ये थी कि हमारी करीबी फैमिली हमारे साथ थी। प्रतीक की दो मौसियां और मेरे पेरेंट्स। साथ ही हमने प्रतीक की मां के घर पर शादी की, जिससे हमें उनकी मौजूदगी महसूस होती रही। यहां तक कि हर किसी ने कहा कि लग रहा है कि वह वहां मौजूद हैं।'

ये भी पढ़ें:प्रतीक ने शादी में बब्बर फैमिली को नहीं दिया न्योता, आर्य बोले- किसी ने…

क्यों नहीं आए राज बब्बर

प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनकी फैमिली के ना होने पर प्रिया बोलीं, 'परिवार का कोई ऐसा सदस्य नहीं था जो मौजूद न रहा हो। पता नहीं इस तरह की अफवाहें क्यों उड़ रही हैं कि 'फैमिली मेंबर्स' नहीं थे। हमारे परिवार में मेरे पेरेंट्स, उसकी मौसियां जिन्होंने उसे बड़ा किया है, उसके नाना-नानी और हर वो इंसान जो अहमियत रखता है, वो हमारे साथ था, परिवार का कोई मिसिंग नहीं था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें