Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbabbar family is not invited in Prateik wedding with pooja Banerjee

प्रतीक ने शादी में बब्बर फैमिली को नहीं दिया न्योता, आर्य बोले- किसी ने उसे भड़काया है, मां नहीं तो डैड…

  • स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर पूजा बनर्जी से शादी कर रहे हैं। यह शादी उनके घर पर करीबियों के बीच ही होगी। हालांकि उनकी गेस्ट लिस्ट में बब्बर फैमिली से कोई भी नहीं बुलाया गया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
प्रतीक ने शादी में बब्बर फैमिली को नहीं दिया न्योता, आर्य बोले- किसी ने उसे भड़काया है, मां नहीं तो डैड…

राज बब्बर और स्मिता पाटिल ले बेटे प्रतीक एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। 14 फरवरी को वह प्रिया बनर्जी से शादी कर रहे हैं। बब्बर फैमिली के लिए यह खुशी का मौका है। हालांकि आर्य बब्बर ने बताया है कि प्रतीक ने परिवार से किसी को नहीं बुलाया। वह इस बात से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि किसी को न सही कम से कम अपने पिता को बुलाना चाहिए था।

किसी ने प्रतीक को भड़काया

प्रतीक बब्बर की गेस्ट लेस्ट में उनके परिवार से कोई नहीं। इस पर आर्य बब्बर बोले, 'पूरी बब्बर फैमिली को नहीं बुलाया गया है। मुझे अभी भी लगता है कि हम क्लोज हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया। मुझे लगता है कि किसी ने उसको भड़काया है। वह इस तरफ के परिवार के किसी भी सदस्य से जुड़ना नहीं चाहता। उसने ही किसी को भी न बुलाने का फैसला लिया।'

कम से कम डैड को बुलाता

आर्य बब्बर आगे बोलते हैं, 'मेरी मां ने इस टूटे परिवार को जोड़ा। अगर आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते तो कम से कम डैड को बुलाया होता। जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं, कोई घर का ही उसे बहका रहा है। मैं नहीं सोचना चाहता कि ये प्रतीक का काम है, वह ऐसा नहीं है।' बता दें कि प्रतीक प्राइवेट सेरेमनी में अपने घर पर ही 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें