Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOrhan Awatramani aka Orry reveals what really happens at high profile parties

ओरी ने बताया क्या होता है हाई प्रोफाइल पार्टियों में, कहा- दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए...

  • ओरी की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं। ओरी हर पार्टी की शान होते हैं। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए बेचैन रहता है। इसी बीच अब ओरी ने बताया कि इन सब के लिए उन्हें कितना प्रेशर झेलना पड़ता है?

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
ओरी ने बताया क्या होता है हाई प्रोफाइल पार्टियों में, कहा- दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए...

सोशल मीडिया सेंसेशन और बॉलीवुड स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। ओरी अपने अनोखे फैशन के चलते ही लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। ओरी की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं। ओरी हर पार्टी की शान होते हैं। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए बेचैन रहता है। इसी बीच अब ओरी ने बताया कि इन सब के लिए उन्हें कितना प्रेशर झेलना पड़ता है, पता है?

ऐसी चीजें करता हूं जो मैंने कभी नहीं की

ओरी ने हाल ही में एबीपी न्यूज के एक कार्यक्रम में बताया कि ग्लैमरस पार्टियों में वास्तव में क्या होता है? सोशल रिलेशनशिप को मेंटेन रखने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है। ओरी ने बताया, 'मैं ऐसी बातें कहते हुए वीडियो के साथ जागता हूं जो मैंने कभी नहीं कही, उन लोगों को चूमता हूं, जिन्हें मैंने कभी नहीं चूमा, और ऐसी चीजें करता हूं जो मैंने कभी नहीं की। ये AI जनरेटर ऐप हमें हमारी सहमति के बिना ये सब करने पर मजबूर कर रहे हैं।'

झूठी बातें फैलाते हैं

ओरी ने आगे कहा, 'पार्टियों में कोई भी AI के बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि कई बार यह झूठी बातें फैलाता है। पार्टियों में म्यूजिक इतना ज्यादा लाउड होता है कि बात करना मुश्किल होता है। पार्टियों में क्या होता है कि हम जाते हैं, तस्वीरें क्लिक करते हैं और फिर अचानक ही चर्चा होती है कि ओरी तो सबसे ज्यादा मशहूर लोगों के साथ ही तस्वीरें क्लिक करवाता है। तो अब लोग तस्वीरें खिंचवाने की कोशिश करते हैं। चकाचौंध भरी पार्टियों और लोगों से सोशलाइज होने के बावजूद कई लोगों को इमोशनल थकान का अनुभव होता था।'

ये भी पढ़ें:ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें