Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Showers Love On Boyfriend Rocky Jaiswal And Call Him Mere Jigar Ka Tukda Amid Cancer Treatment

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना खान ने बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- जिगर का टुकड़ा

  • हिना ने पिछले साल खद के ब्रेस्ट कैंसर होने की बात का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। कैंसर के दौरान भी हिना पूरी तरह से मजबूती से खड़ी हैं और अपना ट्रीटमेंट कर रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना खान ने बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, रोमांटिक फोटो  शेयर कर लिखा- जिगर का टुकड़ा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हिना ने पिछले साल खद के ब्रेस्ट कैंसर होने की बात का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। कैंसर के दौरान भी हिना पूरी तरह से मजबूती से खड़ी हैं और अपना ट्रीटमेंट कर रही हैं। इसी बीच अब हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट में हिना रॉकी पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

बॉयफ्रेंड पर हिना ने लुटाया प्यार

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड रॉकी संग अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हिना रॉकी को गले लगाए नजर आ रही हैं। तस्वीर में हिना रॉकी को गले लगाकर उन्हें किस का पोज देती दिख रही हैं। वहीं, इस दौरान रॉकी का बैग नजर आ रहा रहा है। इस दौरान हिना और रॉकी दोनों ही एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ हिना ने कैप्शन में भी रॉकी पर खूब प्यार लुटाया है। उन्होंने लिखा- 'मेरे जिगर का टुकड़ा'।

फैंस ने किया रिएक्ट

हिना खान की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स हिना और रॉकी की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'नजर न लगे।' एक दूसरा लिखता है, 'अल्लाह आप दोनों को बुरी नजर से बचाए।' एक ने लिखा, 'सच्चा प्यार क्या होता है कोई इस प्यारी सी जोड़ी से सीखे।'ऐसे कई और कमेंट इस तस्वीर पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:‘मैं तुम्हें मिस करती...’ चहल से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें