one of finest actresses of Hindi cinema Mumtaz talked about her comeback love affair with Shammi Kapoor Mumtaz: हिंदी फिल्मों में कमबैक क्यों नहीं कर रही हैं मुमताज? बोलीं- मैं आजकल की फिल्में देखती हूं, उनके पास…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडone of finest actresses of Hindi cinema Mumtaz talked about her comeback love affair with Shammi Kapoor

Mumtaz: हिंदी फिल्मों में कमबैक क्यों नहीं कर रही हैं मुमताज? बोलीं- मैं आजकल की फिल्में देखती हूं, उनके पास…

  • Mumtaz Bollywood Comeback: मुमताज ने इंटरव्यू में अपने कमबैक के बारे में बात की। पढ़िए उन्होंने अपनी वापसी पर क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on
Mumtaz: हिंदी फिल्मों में कमबैक क्यों नहीं कर रही हैं मुमताज? बोलीं- मैं आजकल की फिल्में देखती हूं, उनके पास…

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी इन 100 फिल्मों में 60 फिल्में या तो हिट हुई हैं या सुपरहिट। लेकिन, लोगों को हैरानी तब हुई जब मुमताज ने अपने करियर के पीक पर रहते हुए फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला लिया। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की लोग आज भी उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। तो आइए आपको मुमताज के कमबैक के बारे में बताते हैं।

कब करेंगी कमबैक?

सुभाष के झा ने जब मुमताज से इंटरव्यू के दौरान पूछा कि वह फिल्मों में कमबैक कब कर रही हैं? तब मुमताज ने कहा, ‘मैं तब वापसी करूंगी जब मुझे मेरे लायक कोई अच्छा रोल मिलेगा। आजकल जो फिल्में बन रही हैं, मैं उन्हें देखती हूं। उन फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं है जो वो मुझे ऑफर कर सकें। मैं मां या भाभी का किरदार क्यों निभाऊं? मैंने हमेशा वही किया है जो मैं चाहती हूं। मेरे पति मुझे रानी की तरह रखते हैं। उन्होंने मुझे बिगाड़ दिया है।’

संजय लीला भंसाली की प्रोजेक्ट में करेंगी काम

बीच में यह अफवाह उड़ी थी कि मुमताज, संजय लीला भंसाली की फिल्म से कमबैक करने वाली हैं। जब बीबीसी ने मुमताज से इस अफवाह के बारे में बात की थी तब उन्होंने कहा था, “नहीं नहीं, मेरा अभी कुछ पक्का नहीं है कि मैं यह फिल्म करूंगी या नहीं। मेरी भंसाली से मुलाकात जरूर हुई है। वह एक अच्छे फिल्ममेकर होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। वह अपनी फिल्मों में महिलाओं को बहुत ही खूबसूरती से पेश करते हैं। मैं यदि कमबैक करूंगी तो उन जैसे किसी फिल्ममेकर के साथ ही करूंगी, लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर हंड्रेड परसेंट श्योर नहीं हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।