मुमताज ने कहा-अगर राजेश खन्ना, अंजू महेंद्रू के साथ होते तो आज जिंदा होते, आज भी करती हैं उनकी बातें
मुमताज ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर राजेश खन्ना की अंजू महेंद्रू से होती तो वो आज शायद जिंदा होते, एक्ट्रेस ने अपने अफेयर की खबर पर भी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा काश उन्होंने एक्टर को डेट किया होता।

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पर्दे पर उनकी हिट जोड़ी होने के बावजूद, असल जिंदगी में उनके बीच कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था, जितना कि वो चाहती थीं। मुमताज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो 'नाव चूक गईं' क्योंकि राजेश खन्ना का दिल उनकी दोस्त, अंजू महेंद्रू पर आया हुआ था।
मुमताज और राजेश खन्ना में नहीं था अफेयर
मुमताज ने हाल में विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के अधूरी लवस्टोरी और अचानक 16 साल की डिंपल कपाड़िया से उनकी शादी के फैसले पर बात की। मुमताज ने बताया, "वो (अंजू) आज भी उनके बारे में बात करती हैं, उनके घर में उनकी तस्वीरें हैं। वो उनका बहुत सम्मान करती थीं, और आज भी करती हैं।" जब मुमताज से पूछा गया कि क्या उनका कभी राजेश खन्ना के साथ अफेयर था, तो उन्होंने कहा, "काश मेरा उनके साथ अफेयर होता, लेकिन नहीं था। मैं कहूंगी कि वो नाव चूक गई। मैंने ये हजार बार नकारा है, लेकिन अगर लोग अब भी जोर देते हैं कि हमारे बीच कुछ था, तो मैं सिर्फ यही कह सकती हूं, 'काश…'"

अगर अंजू से शादी होती तो काका आज जिंदा होते
उन्होंने आगे कहा, "अंजू बहुत अच्छी होस्ट थीं। जब मेरी शादी हुई, तो मेरे पति और मैं उनके घर जाते थे, और वो बहुत उदार मेजबान होते थे। वो पीते थे, काका पीते थे। मुझे पता था कि वो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। सच कहूं तो, जब मुझे पता चला कि उन्होंने अंजू को छोड़ दिया और शादी कर ली (डिंपल कपाड़िया से), तो मुझे बहुत हैरानी हुई थी। मैंने इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी। आज भी मैं कहूंगी कि अगर काका अंजू के साथ रहे होते तो शायद आज भी जिंदा होते। वो उनका एक फूल की तरह ख्याल रखती थीं। जब वो बीमार भी थे, तो वो हमेशा बंगले पर रहती थीं। वो हमेशा उनका, उनके खाने-पीने का, उनकी 'दवाई-दारू' का ख्याल रखती थीं। वो एक अद्भुत इंसान थीं। लेकिन आप किस्मत से नहीं बच सकते।"

ब्रेकअप के बाद ऐसी थीं अंजू
मुमताज ने यह भी बताया कि वो और अंजू आज भी अच्छी दोस्त हैं, और उन्होंने अंजू से पूछा था कि जब उन्हें पता चला कि राजेश ने उनसे शादी करने के बजाय डिंपल से शादी कर ली है तो क्या हुआ था। मुमताज ने कहा, "मैंने उनसे पूछा, और उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता। मैं एक पार्टी में थी, और अगली बात जो मुझे पता चली वो ये थी कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था।' वो एक स्वाभिमानी महिला हैं, वो बहुत खुश हैं। उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा कि उनका इतने सालों का बॉयफ्रेंड उन्हें छोड़कर चला गया। वो उनके लिए रोना-धोना नहीं चाहती थीं। बेशक, उन्हें दुख हुआ होगा, लेकिन ऐसा नहीं था कि वो गम में चीख रही थीं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।