Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMumbai Court Gives Kangana Ranaut One Last Chance Before Issuing Non Bailable Warrant In Javed Akhtar Defamation Case

कंगना रनौत के खिलाफ जावेद अख्तर की गैरजमानती वॉरंट की मांग, कोर्ट ने दिया आखिरी मौका

कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी वजह से विवादों में फंस जाती हैं। अब जावेद ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत के खिलाफ जावेद अख्तर की गैरजमानती वॉरंट की मांग, कोर्ट ने दिया आखिरी मौका

जावेद अख्तर ने जो कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस किया है उसे काफी समय हो गया है। अब इस केस में मंगलवार को मुंबई कोर्ट ने एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना को गैर-जमानती वारंट जारी करने से पहले 'एक आखिरी मौका' दिया।

सेशन में नहीं पहुंचीं कंगना

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को सुलझाने के लिए जो सेशन रखा था उसमें कंगना नहीं आई थीं। उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बांद्रा कोर्ट को बताया कि संसद के कुछ कमिटमेंट्स की वजह से वह इस सेशन को अटेंड नहीं कर पाएंगी।

जावेद के वकील ने फाइल की एप्लीकेशन

हालांकि जावेद के वकील जे के भारद्वाज ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट की एप्लीकेशन फाइल की। उनका कहना है कि कंगना कोर्ट की 40 की डेट्स में एब्सेंट रही हैं। कोर्ट ने अदालत ने रनौत के वकील को आवेदन पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। आखिर में मजिस्ट्रेट ने कंगना को एक आखिरी चांस दिया है आगे एक्शन लेने से पहले।

क्या है मामला

बता दें कि कंगना और जावेद के बीच यह लीगल जंग साल 2020 से चल रही है जब कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि जावेद ने उन्हें ऋतिक से माफी मांगने को और भी काफी कुछ कहा था। जावेद ने इस इंटरव्यू के बाद एक्ट्रेस के इन दावों को ना सिर्फ गलत बताया बल्कि उनके खिलाफ मानहानि केस भी दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:स्वरा ने कंगना रनौत की राजनीति को बताया निजी, कहा- सुशांत सिंह वाले मामले में…

कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है। वहीं अब वह तमिल और हिंदी साइकोलॉजिकल फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि इसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें