Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEsha Deol On Slapping Amrita Rao On Pyaare Mohan Sets Now Actress Reveals Reason For This Action Said I Have No Regrets

अमृता राव को थप्पड़ मारने पर ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कोई पछतावा नहीं क्योंकि वो...'

‘प्यारे मोहन’ में ईशा देओल और अमृता राव के अलावा फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। ईशा ने फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था। ऐसे में अब सालों बाद ईशा ने इस पर खुलकर बात की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
अमृता राव को थप्पड़ मारने पर ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कोई पछतावा नहीं क्योंकि वो...'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स के बीच शूटिंग के दौरान झगड़े की खबरें सामने आती रहीं। लेकिन कुछ झगड़े सालों-साल सुर्खियों में रहते हैं। एक ऐसा ही विवाद साल 2005 में एक फिल्म के सेट पर भी हुआ था, जिसमें बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस के बीच हुई कैट फाइट थप्पड़ तक पहुंच गई थी। हम बात कर कर रहे हैं ईशा देओल और अमृता राव के बीच हुए झगड़े की। ईशा ने फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था। ऐसे में अब सालों बाद ईशा ने इस पर खुलकर बात की है और बताया है कि उन्हें अपनी इस हरकत का जरा भी पछतावा नहीं है।

थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं

ईशा देओल ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर अमृता राव के साथ हुई घटना पर खुलकर बात की। ईशा ने कहा, 'हां, मैंने उसे थप्पड़ मारा क्योंकि उसने एक सीमा लांघी और मेरे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाई थी। इसी वजह से मैंने उन्हें थप्पड़ मारा था और वो अपने व्यवहार के लिए इसकी हकदार थीं। उस वक्त मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैं बस अपने और अपनी गरिमा के लिए खड़ी हुई।'

अमृत ने ईशा से मांगी माफी

ईशा देओल ने आगे बताया, 'बाद में अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी। मैंने भी उन्हें माफ कर दिया। हमारे बीच अब कोई दुश्मनी नहीं है।' ‘प्यारे मोहन’ में ईशा देओल और अमृता राव के अलावा फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। हालांकि, इस मूवी के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। बता दें कि दोनों एक्ट्रेसेस अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें:शानिवार को 'जाट' ने बढ़ाई रफ्तार, जानें अब 100 करोड़ से कितनी दूर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें