Jaat Box Office Day 17: शानिवार को 'जाट' ने बढ़ाई रफ्तार, जानें अब 100 करोड़ से कितनी दूर
सनी देओल की 'जाट' के सामने अब एक नहीं दो फिल्में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और खड़ी हैं। इसी बीच अब 'जाट' के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं वीकेंड में इसका क्या हाल रहा।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' को रिलीज हुए आज 17 दिन हो गए हैं। इसने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में सनी एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिलने के साथ ही दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार दिया। कमाई के मामले में भी 'जाट' शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में इसकी रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। इसी बीच अब 'जाट' के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं वीकेंड में इसका क्या हाल रहा।
शानिवार को कमाई में आया थोड़ा उछाल
सनी देओल की 'जाट' के सामने अब एक नहीं दो फिल्में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और खड़ी हैं। साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की 'जाट' में सनी के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। सनी की 'जाट' ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब 'जाट' के शनिवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'जाट' ने 17वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 82.85 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'जाट' का कलेक्शन
डे 1- 9.5 करोड़
डे 2- 7 करोड़
डे 3- 9.75 करोड़
डे 4- 14 करोड़
डे 5- 7.25 करोड़
डे 6- 6 करोड़
डे 7- 4.00 करोड़
डे 8- 4.15 करोड़
डे 9- 4 करोड़
डे 10- 3.75 करोड़
डे 11- 5 करोड़
डे 12- 1.85 करोड़
डे 13- 1.9 करोड़
डे 14- 1.35 करोड़
डे 15- 1.25 करोड़
डे 16- 0.85 लाख
डे 17- 1.25 करोड़
टोटल कलेक्शन- 82.85 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।