Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडauto driver Bhajan Singh Rana talk about Saif Ali Khan mother, Sharmila Tagore behaved with Him who saved his son

सैफ की जान बचाने वाले ड्राइवर संग कैसा था उनकी मां का व्यवहार, राणा ने कहा- मैं उन्हें इस बात के लिए दोषी नहीं...

  • 16 जनवरी को सैफ पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ था। उस वक्त सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ट्राइवर भजन सिंह राणा भी इस वक्त खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में सैफ ने भजन सिंह से मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर उनका धन्यवाद किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
सैफ की जान बचाने वाले ड्राइवर संग कैसा था उनकी मां का व्यवहार, राणा ने कहा- मैं उन्हें इस बात के लिए दोषी नहीं...

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वक्त खुद पर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई सैफ पर हुए हमले वाली वारदात से हैरान है। 16 जनवरी को सैफ पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ था। उस वक्त सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ट्राइवर भजन सिंह राणा भी इस वक्त खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में सैफ ने भजन सिंह से मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर उनका धन्यवाद किया। ऐसे में अब भजन सिंह ने बताया कि जब वो सैफ से मिले थे, तब एक्टर की मां का उनके साथ व्यवहार कैसा था।

ऑटो ड्राइवर ने शर्मिला टैगोर से मुलाकात की

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने एएनआई से बातचीत में शर्मिला टैगोर से अपनी मुलाकात का जिक्र किया। राणा ने कहा, 'सैफ ने मुझे अपनी मां शर्मिला टैगोर से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, पैसे दिए। मुझे इतने बड़े स्टार और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई, उनकी मां ने मेरी तारीफ की। मैं उन्हें इस बात के लिए दोषी नहीं ठहरा सकता कि जब मैं उन्हें अस्पताल ले गया तो उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए, ऐसी स्थिति में कोई और कैसे पैसे देगा। अगर कोई ऐसी स्थिति में पैसे नहीं भी देता है तो कोई बात नहीं, आप बस यही चाहते हैं कि वे सुरक्षित रहें।'

अस्पताल में की सैफ से मुलाकात

सैफ अली खान ने लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले मंगलवार को ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से करीब दस मिनट तक मुलाकात की। भजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'एक्टर ने मुझसे पूछा कि मैंने अस्पताल के मेन डोर से एंट्री कैसे की, जबकि वहां पर मीडिया खड़ी थी। उनकी नजरों से मैं कैसे बच गया। मैंने कहा कि मैंने मास्क पहना था, इसलिए कोई पहचान नहीं सका। उनके साथ बिताए 5-10 मिनट मेरे लिए इस मुंबई में मुश्किलों का सामना करते हुए बिताए 25 सालों में सबसे यादगार पलों में से एक होगा।'

ये भी पढ़ें:रवि किशन का दावा, मनाली में साक्षात किए भगवान के दर्शन, कहा- पहाड़ों में शिव...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें