Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRavi Kishan Reveals He saw Lord Shiva walking in the mountains in Manali Actor asked Manoj Bajpayee to see

रवि किशन का दावा, मनाली में साक्षात किए भगवान के दर्शन, कहा- मैंने देखा कि पहाड़ों में शिव...

  • रवि किशन का एक्टिंग के साथ अध्यात्म से काफी जुड़ाव है। इसी बीच अब रवि ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो पूरी तरह से भगवान शिव की आराधना में पूरी तरह से समर्पित हैं। रवि ने ये भी दावा किया कि उन्होंने पहाड़ों में भगवान को चलते हुए देखा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
रवि किशन का दावा, मनाली में साक्षात किए भगवान के दर्शन, कहा- मैंने देखा कि पहाड़ों में शिव...

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपने करियर में भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है। रवि किशन ने कई भारतीय भाषाओं में 700 से अधिक फिल्मों में काम किया। एक्टिंग के साथ अध्यात्म से काफी जुड़ाव है। इसी बीच अब रवि ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो पूरी तरह से भगवान शिव की आराधना में पूरी तरह से समर्पित हैं। रवि ने ये भी दावा किया कि उन्होंने पहाड़ों में भगवान को चलते हुए देखा।

पहाड़ों में भगवान को चलते हुए देखा

रवि किशन ने हाल ही में YouTube चैनल Camera7 को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब रवि किशन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भगवान शिव को शिव को देखा है। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब मैं मनोज बाजपेयी, मानव कौल, पीयूष मिश्रा के साथ 1971 की शूटिंग कर रहा था... हम सभी मनाली में थे। हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमारे पास सुबह के लिए भी शॉट थे, इसलिए हमने सुबह तक शूटिंग जारी रखी। हम सूरज के उगने का इंतजार कर रहे थे और पहाड़ों में हमारे चारों ओर बर्फ थी। जब मैं अपना शॉट दे रहा था, मैंने पहाड़ों की ओर देखा और मैंने शिवजी को पहाड़ों में चलते हुए देखा, वह बहुत बड़े थे। मनोज बाजपेयी मेरे ठीक बगल में थे। दीपक डोबरियाल भी वहां थे। मैंने उनसे भी देखने के लिए कहा। मुझे नहीं पता कि मनोज ने उन्हें देखा या नहीं, या शायद उन्हें लगा कि मैं कुछ और देख रहा हूं। मैं पूरी तरह से शिव से प्यार करता हूं।'

सैफ पर हुए हमले को लेकर बोले थे रवि

बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पूरी इंडस्ट्री हैरान है। हर कोई इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इस मामले पर रवि किशन ने भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था- 'ये दुखद है। वो मेरे दोस्त और सह आर्टिस्ट हैं। मुंबई पुलिस जांच कर रही है। और चोर पकड़ा जाएगा। मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं।'

ये भी पढ़ें:मनीषा कोइराला ने उम्र को लेकर बयां किया दर्द, कहा- हमें शर्मिंदा किया जाता है...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें