Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshaye Khanna Reveals He Started Balding At 19 Says It Is Heartbreaking Mentally Kill You

19 की उम्र में गंजा होने लगे थे अक्षय खन्ना, सालों बाद जाहिर किया दुख- सुबह उठकर जब…

अक्षय कुमार बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं। उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा पसंद किया गया है। हाल ही में वह फिल्म छावा में नजर आए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
19 की उम्र में गंजा होने लगे थे अक्षय खन्ना, सालों बाद जाहिर किया दुख- सुबह उठकर जब…

अक्षय खन्ना के उम्र से पहले ही बाल झड़ने लगे थे और इससे उनका मोटिवेशन काफी कम हो गया था। अक्षय ने बताया कि सिर्फ 19 या 20 साल की उम्र से उनके बाल झड़ने लगे थे। एक्टर्स के लिए उनके बाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं और जब उनके साथ ऐसा हुआ तब उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी पियानिस्ट के हाथों की ऊंगली गायब हो रही हैं।

बाल झड़ने पर अक्षय का दुख

मिड डे को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'यह कम उम्र से ही शुरू हो गया था और ये ऐसा था कि एक पियानिस्ट अपनी ऊंगली खो रहा है। उस वक्त बिल्कुल ऐसा ही लगता था। सुबह उठकर जब पेपर्स मैं देखता था तो पढ़ नहीं पाता था। मुझे चश्मे चाहिए होते थे। इससे मुझे काफी फर्क पड़ता था कि मुझे क्या हो रहा है और मेरी आंखें खराब हो रही हैं। यह फीलिंग आपको मेंटली मार सकती है।'

अक्षय ने आगे कहा, 'अगर आप स्पोर्टसमैन हैं, क्रिकेटर या फुटबॉलर और आपको पता चलता है कि आपकी घुटनों की सर्जरी होने वाली है तो यह बहुत दुख देता है। आप अपने करियर के 1 या 2 साल खो सकते हैं।'

औरंगजेब बन किया कमाल

अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म छावा में नजर आए हैं। एक्टर ने इस फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म में विकी कौशल ने सांभाजी महाराज का और इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में भले ही अक्षय का नेगेटिव रोल था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की जबरदस्त तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें:अक्षय से पहले बॉलीवुड के ये एक्टर बने मुगल शासक, फैंस के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप

यह फिल्म मराठी नोवल छावा पर आधारित है जिसे शिवाजी सावंत ने लिखा है। फिल्म में इन दोनों के अलावा रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें