Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal returns to Mumbai squad for Ranji semi final after Champions Trophy snub

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह तो टूटा यशस्वी जायसवाल का दिल, अब इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

  • चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से अचानक बाहर होने के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में वापसी करने का फैसला किया है। वह विदर्भ के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबला खेलने को तैयार है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह तो टूटा यशस्वी जायसवाल का दिल, अब इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से अचानक बाहर होने के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में वापसी करने का फैसला किया है। वह विदर्भ के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबला खेलने को तैयार है। मुंबई वर्सेस विदर्भ सेमीफाइनल नागपुर में खेला जाएगा, यशस्वी जायसवाल के स्क्वॉड में वापस आने से 42 बार की चैंपियन मुंबई की बैटिंग यूनिट को काफी मजबूती मिलेगी। जायसवाल हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। सीरीज के पहले मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला, मगर बाद के दो मुकाबलों के लिए वह टीम से बाहर रहे।

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दो मुंबई के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया गया है, वह दुबई के लिए तभी रवाना होंगे जब टीम को उनकी जरूरत होगी। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:पीटरसन की भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के SF का टिकट

यशस्वी जायसवाल को पहले चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चुना गया था, मगर आखिरी समय पर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी गई है। चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार परफॉर्म कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें जगह दी गई थी। भारत अब 5 स्पिनर्स के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगा।

जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला आगामी सेमीफाइनल पिछले सीजन के फाइनल के जैसा होगा, जिसमें मुंबई ने जीत हासिल कर एक बार फिर रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, इस बार विदर्भ की टीम जीत का स्वाद चखने के लिए बेताब होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें