Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Updated Points Table After UPW vs DCW 6th Match Delhi Capitals in top 2 Annabel Sutherland

दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौटकर भी दूसरे पायदान पर, WPL पॉइंट्स टेबल पर इस टीम का राज

  • WPL 2025 Updated Points Table- मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायादन पर पहुंच गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौटकर भी दूसरे पायदान पर, WPL पॉइंट्स टेबल पर इस टीम का राज

WPL 2025 Updated Points Table- मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल के 6ठे मुकाबले में बुधवार को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ डीसी की टीम एक बार फिर जीत के ट्रेक पर लौटी। आरसीबी के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उन्हें जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था, जिसका असर WPL पॉइंट्स टेबल में उनके नेट रन रेट पर पड़ा था, मगर यूपी को हराकर उन्होंने जरूर इसमें सुधार किया है। सीजन की दूसरी जीत के बाद डीसी की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं टॉप पर स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है।

ये भी पढ़ें:रिजवान ने किस पर फोड़ा PAK की हार का ठीकरा, बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा

आरसीबी और डीसी के बराबर 4-4 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से बैंगलोर टॉप पर है तो दिल्ली दूसरे पायदान पर।

गत चैंपियन बैंगलोर टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक हार का स्वाद नहीं चखा है। टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी का नेट रन रेट +1.440 का है। वहीं दिल्ली तीन में से 2 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, उनका नेट रन रेट -0.544 का है।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच पर आज बैट्समैन मचाएंगे धूम या चलेगा गेंदबाजों का चाबुक? जानें

डब्ल्यूपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल-

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2200041.44
दिल्ली कैपिटल्स321004-0.544
मुंबई इंडियंस211002+0.783
गुजरात जाएंट्स312002-0.525
यूपी वॉरियर्स202000-0.495

कैसा रहा दिल्ली वर्सेस यूपी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ओपनिंग बैटर शैफाली वर्मा (26) और मेग लैनिंग (69) ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 65 रन जोड़े। इसके बाद एनाबेल सदरलैंड ने 41 रनों की पारी खेल टीम को 1 गेंद और 7 विकेट शेष रहते जीत दिलाई। एनाबेल सदरलैंड को उनके ऑलराउड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें बल्ले से पहले गेंद से धमाल मचाते हुए 2 विकेट चटकाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें