Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Who did Mohammad Rizwan blame for Pakistan defeat in Champions Trophy he targeted Babar Azam

हमें इसकी उम्मीद नहीं थी..मोहम्मद रिजवान ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा? बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा

  • मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने अच्छा टारगेट दिया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपना बेस्ट दिया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा टारगेट रखा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
हमें इसकी उम्मीद नहीं थी..मोहम्मद रिजवान ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा? बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों को 321 रनों का टारगेट दिया था जिसकी पाकिस्तान ने उम्मीद नहीं की थी। इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ढेर हो गई। मैच के बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों पर बरसे और उन्होंने बताया कि मैच के दौरान उनकी टीम ने दो बार लय खोई जिस वजह से न्यूजीलैंड को उन पर हावी होने को मौका मिला।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच पर आज बैट्समैन मचाएंगे धूम या चलेगा गेंदबाजों का चाबुक? जानें

मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, “उन्होंने अच्छा टारगेट दिया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपना बेस्ट दिया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा टारगेट रखा। हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। अंत में, हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया।”

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत आज करेगा अपने अभियान का आगाज, जानें कैसे देखें लाइव?

321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बाबर आजम ने पाकिस्तान को काफी धीमी शुरुआत दी, उन्होंने इस मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से मात्र 64 रन बनाए। बाबर की इस धीमी इनिंग की वजह से दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव पड़ा जिस वजह से टीम लगातार अंतराल में विकेट खोती रही।

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, “हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हमने दो बार लय खोई, एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें