Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What did Gautam Gambhir say about the IND vs PAK match We are not going to play the Champions Trophy thinking that

हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने ये सोचकर नहीं जा रहे हैं कि…IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले गौतम गंभीर

  • गौतम गंभीर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहते। उनका कहना है कि टीम को महत्वपूर्ण टारगेट ट्रॉफी जीतना है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने ये सोचकर नहीं जा रहे हैं कि…IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहते। उनका कहना है कि टीम को महत्वपूर्ण टारगेट ट्रॉफी जीतना है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला 23 फरवरी को है। ग्रुप स्टेज में 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। भारत के ग्रुप की चौथी टीम न्यूजीलैंड होगी। बता दें, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। राजनेतिक मसलों की वजह से भारत पाकिस्तान हीं जा रहा है। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी।

ये भी पढ़ें:वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गंभीर ने कहा, "देखिए, हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जा रहे हैं कि 23 तारीख का मैच हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि पांचों मैच, सभी मैच महत्वपूर्ण हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "दुबई जाने का मिशन चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, न कि केवल एक मैच जीतना। लेकिन हां, अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में एक मैच भी है, तो हम इसे यथासंभव गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे।"

ये भी पढ़ें:सचिन ने युवाओं को दी बड़ी सलाह, बोले- ध्यान भटकाने वाली चीजें होंगी, लेकिन…

उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, "और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि जब दो देश, भारत और पाकिस्तान, एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो जाहिर है कि भावनाएं बहुत अधिक होती हैं, लेकिन अंततः मुकाबला एक ही रहता है।"

भारत ने अभी सिर्फ दो ही बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियन बना था, वहीं 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी उठाई थी। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट का गत चैंपियन है, उन्होंने 2017 में भारत को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें