Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Ranji Trophy Match Delhi vs Railways Ticket price Live Streaming and Telecast details

विराट कोहली के रणजी मैच को देखने के लिए फैंस को करनी होगी जेब ढीली? कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? जानिए सभी सवालों का जवाब

  • विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने वाले हैं, जो दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबला है। इस मैच की टिकट की कीमत क्या है? क्या इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट किया जाएगा? इसकी डिटेल जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के रणजी मैच को देखने के लिए फैंस को करनी होगी जेब ढीली? कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? जानिए सभी सवालों का जवाब

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे सितारों ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया था। 23 जनवरी से ये सितारे रणजी ट्रॉफी के मैचों में खेलते नजर आए थे, लेकिन विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने रणजी मैचों से दूरी बनाई हुई थी। हालांकि, अब विराट कोहली रणजी सर्किट में लौट रहे हैं। वे करीब साढ़े 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। वे दिल्ली की टीम के लिए रेलवे के खिलाफ मल्टी डेज गेम खेलने वाले हैं। दिल्ली वर्सेस रेलवे मुकाबला वैसे चर्चा का विषय नहीं होता, लेकिन विराट कोहली की वापसी ने इसे चर्चित बना दिया। ऐसे में क्या फैंस को विराट कोहली का रणजी मैच देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी? क्या आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे? इसका जवाब आपको इस स्टोरी में मिलने वाला है।

विराट कोहली गुरुवार 30 जनवरी को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ रणजी मैच में खेलेंगे। उनकी टीम के कप्तान आयुष बदोनी होंगे। वहीं, मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए विदर्भ के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे। विराट ने आखिरी रणजी मैच नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। उसके बाद से वह डोमेस्टिक क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेले, लेकिन अब बीसीसीआई के दबाव और अपनी खराब फॉर्म के कारण उनको घरेलू क्रिकेट में लौटना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:मुझसे पूछना चाहते हैं तो...विराट-रोहित की कैसे मदद करेंगे नए बैटिंग कोच कोटक?

अब सवाल यह है कि विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच को देखने के लिए फैंस को क्या टिकट खरीदनी होगी? इसका जवाब है नहीं, क्योंकि रणजी ट्रॉफी के मैचों के लिए बीसीसीआई कोई भी पैसा चार्ज नहीं करती है। ऐसे में विराट वाले मैच के लिए भी फैंस को अपनी जेब ढीली नहीं करनी होगी। हालांकि, सिर्फ 10 हजार फैंस ही विराट कोहली को दिल्ली में लाइव खेलते हुए देख पाएंगे, क्योंकि स्टेडियम के कुछ हिस्सों में काम चल रहा है और डीडीसीए ने सिर्फ कुछ ही स्टैंड्स को खोलने का फैसला किया है।

इस बारे में डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा, "गेट नंबर 7, 16 और 15 खुले रहेंगे। हम इन तीनों गेटों को खुला रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विराट कोहली 12 साल बाद रणजी क्रिकेट खेलेंगे। दर्शकों में काफी उत्साह है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली में 8 से 10 हजार फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे। इसी के अनुसार, अब दिल्ली पुलिस की भी तैनाती होगी।"

ये भी पढ़ें:विराट कोहली 13 साल बाद खेलेंगे रणजी मैच, दिल्ली स्क्वॉड में हुई एंट्री

कोहली की वापसी से दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच हाई-प्रोफाइल हो गया है। हालांकि, देश और दुनिया के अलग-अलग शहरों में बैठे विराट कोहली के फैंस को निराशा का सामना करना होगा, क्योंकि दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग या टेलीकास्ट किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म या चैनल पर नहीं होगा। इसके पीछे का कारण यह है कि एक स्टेडियम को एक ही बड़ा मैच लाइव करनी की अनुमति होती है और दिल्ली ने ऐसा तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में कर लिया है। ऐसे में सिर्फ फैंस स्टेडियम पहुंचकर ही विराट को लाइव देख सकेंगे।

इस मामले की जानकारी रखने वाले डीडीसीए के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "हमें नहीं पता कि बीसीसीआई आखिरी समय में कोई व्यवस्था करेगी या नहीं, क्योंकि कोहली खेल रहे हैं। हमें लाइव प्रसारण के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। आम तौर पर सभी बड़े स्टेडियम को एक लाइव गेम आवंटित किया जाता है (टीवी या स्ट्रीमिंग)। हमने तमिलनाडु के खिलाफ एक गेम खेला था, जिसका सीधा प्रसारण किया गया था। प्रसारण के लिए रोस्टर महीनों पहले से तय किया जाता है। इसका तय नहीं है। यदि बीसीसीआई अगले 48 घंटों में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करने का निर्णय भी ले लेता है, तो यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा, जिसके लिए मल्टी-कैमरा सेटअप और क्रू के प्रतिनिधिमंडल की आवश्यकता होगी।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें