Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sitanshu Kotak Wants to help Virat Kohli and Rohit Sharma Team India New batting coach Says Have certain things in mind

मुझसे पूछना चाहते हैं तो...विराट-रोहित की कैसे मदद करेंगे कोटक? नए बैटिंग कोच के दिमाग में हैं कुछ चीजें

  • टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा की मदद करना चाहते हैं। कोटक ने कहा कि दोनों के लिए कुछ चीजें मेरे मेरे दिमाग में हैं।

Md.Akram भाषाMon, 27 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
मुझसे पूछना चाहते हैं तो...विराट-रोहित की कैसे मदद करेंगे कोटक? नए बैटिंग कोच के दिमाग में हैं कुछ चीजें

भारत के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के मौजूदा समूह से परिचित होने से उनका काम थोड़ा आसान हो जाएगा और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की तैयारी में लगे आलोचनाओं से घिरे अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। कोटक ने एनसीए और भारत ए स्तर पर काफी काम किया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीजओं में लगातार हार के बाद उन्हें भारतीय टीम की बल्लेबाजी इकाई का प्रभार दिया गया है।

कोटक का कार्यभार इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से शुरू हुआ है। वह इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों का मार्गदर्शन करेंगे। रोहित और कोहली छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे। कोटक ने राजकोट में मीडिया ने कहा, ‘‘रोहित और विराट बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन इस टीम (टी20) में जो खिलाड़ी हैं, शानदार हैं। मेरा काम यह समझने की कोशिश करने के बारे में कि खिलाड़ी अपने खेल की योजना कैसे बना रहे हैं, उनकी सोच क्या है और हम किस तरह से उनके खेल में कुछ जोड़ सकते हैं। मैं इसी तरह सोचता हूं।’’

ये भी पढ़ें:विराट कोहली 13 साल बाद खेलेंगे रणजी मैच, दिल्ली स्क्वॉड में हुई एंट्री

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगर किसी खिलाड़ी के खेल में दो या पांच प्रतिशत भी जोड़ सका तो यह बड़ी बात होगी। उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है और जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए यह कहना अनुचित नहीं होगा। मेरे लिए भी उनसे सीखने को बहुत सी बातें हो सकती हैं।’’ कोटक ने कहा कि समय आने पर वह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से बात करेंगे। सौराष्ट्र के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह खेल इसी तरह चलता है, आपको दूसरों के विचारों को सुनने और सीखने के लिए तैयार रहना होगा।’’

ये भी पढ़ें:रोहित जैसे सितारों से सजी मुंबई की पिटी भद्द, जम्मू-कश्मीर ने दूसरी बार किया ऐसा

उन्होंने कहा, ‘‘वे (रोहित और कोहली) अगर मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो मेरे दिमाग में कुछ चीजें हैं और मैं इसे कहूंगा लेकिन यह सही समय पर होना चाहिए। उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वे इसके लिए तैयार हैं।’’ बीसीसीआई ने कोटक की नियुक्ति को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उनका कार्यकाल कम से कम इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तक रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें