Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़usa breaks team india 40 year old record for defending lowest total in odi history against Oman

अमेरिका ने तोड़ा भारतीय टीम का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ओमान के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • अमेरिका ने विश्व कप लीग 2 के मैच में 122 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए ओमान को 57 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अमेरिका ने भारत का 40 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने तोड़ा भारतीय टीम का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ओमान के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका ने क्रिकेट विश्व लीग दो मैच में मंगलवार को ओमान को 57 रन से हराकर पूरे 50 ओवर में वनडे मैच में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड बनाया। पुरुष वनडे मुकाबलों में यह सबसे कम स्कोर है जिसका बचाव किया गया है। इसमें हालांकि कम ओवरों के मुकाबले या संशोधित लक्ष्य वाले मुकाबले शामिल नहीं हैं। इसके साथ ही यूएसए ने भारत के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1985 में 125 के स्कोर को डिफेंड किया था। भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 87 रनों पर ढेर कर दिया था और मैच 38 रनों से अपने नाम किया था।

अमेरिका ने स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में बाएं हाथ के स्पिनर नोशतुष केनजिगे (11 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से मेजबान ओमान को सिर्फ 65 रन पर ढेर कर दिया। केनजिगे के अलावा ऑफ स्पिनर मिलिंद कुमार (17 रन पर दो विकेट) और यासिर मोहम्मद (10 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। यह ओमान का पुरुष वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में कौन सी टीमें मारेंगी एंट्री, अश्विन ने इन्हें चुना

पूरे मैच के दौरान तेज गेंदबाजों ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। ओमान की टीम पांच स्पिनरों के साथ उतरी जबकि अमेरिका के स्पिनरों केनजिगे, मिलिंद, यासिर और हरमीत को उतारा। इससे पहले अमेरिका ने मिलिंद की 47 रन की पारी की बदौल 35.3 ओवर में 122 रन बनाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें