Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravichandran Ashwin picks four semi finalists of ICC Champions Trophy no place for pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन सी टीमें मारेंगी एंट्री, अश्विन ने इन्हें दी जगह

  • आर अश्विन ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट चुनी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर ने मेजबान पाकिस्तान को जगह नहीं दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन सी टीमें मारेंगी एंट्री, अश्विन ने इन्हें दी जगह

चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण बुधवार से शुरू होगा। कराची में नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। आगामी टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट को लेकर भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को सूची से बाहर रखा है। अश्विन ने हाल ही में अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में चार-चार टीमों के दो समूह हैं। ग्रूप ए में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम है, जबकि ग्रूप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम है। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए से अश्विन ने भारत और न्यूजीलैंड को नॉकआउट के लिए चुना है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को अश्विन ने बाहर का रास्ता दिखाया है। ग्रुप बी से अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह दी है।

अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही सभी टीमों को उनकी मजबूत और बैलेंस के लिए अंक दिए हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड को उन्होंने 100 में से सर्वाधिक 85 स्कोर दिए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को क्रमश: 81 और 78 मिले हैं। अश्विन ने अफगानिस्तान को 70 का स्कोर दिया है, जबकि साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश को 68, 55 और 40 स्कोर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किस पोजिशन पर खेलेंगे बाबर, रिजवान ने कर दिया कंफर्म

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं उनको 85 दूंगा। मैं भारत को 90 देता, अगर बुमराह वहां होते। बुमराह के होने से भारत बिल्कुल अलग होता। मेरी नजर में भारत के लिए सिर्फ एक चीज चिंता का विषय है, वो ये कि उनके सभी मैच दुबई में हैं। अगर हम सभी टॉस हारते हैं और बल्लेबाजी के लिए विपक्षी टीम कहती है तो इस वेन्यू पर दिन और रात के बीच काफी अंतर देखने को मिलता है। अगर विपक्षी टीम दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करती है तो 85 का स्कोर नीचे गिरता जाएगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें