Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UP Warriorz captain Alyssa Healy to miss Womens Premier League WPL 2025 due to Injury

UP Warriorz टीम की कप्तान एलीसा हीली WPL 2025 से बाहर, वर्ल्ड कप में खेलने पर भी संशय

  • UP Warriorz टीम की कप्तान एलीसा हीली WPL 2025 से बाहर हो गई हैं। वर्ल्ड कप 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है। उनके दाएं पैर में चोट है। ऐसे में उनको वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
UP Warriorz टीम की कप्तान एलीसा हीली WPL 2025 से बाहर, वर्ल्ड कप में खेलने पर भी संशय

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली आगामी वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं। दाएं पैर में खिंचाव की चोट के कारण एलिसा हीली WPL का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। यहां तक कि उनके भारत में होने एकदिवसीय विश्व कप में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। वे डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स की कप्तान थीं, लेकिन इस बार टीम की कप्तानी कोई और खिलाड़ी करने वाला है। यूपी की टीम के पास कई और बड़े नाम हैं, जो कप्तानी के लिए अच्छे रहेंगे। इनमें दीप्ति शर्मा और चमारी अट्टापट्टू का नाम शामिल है।

एलीसी हीली ने डब्ल्यूपीएल में ना खेलने की पुष्टि करते हुए कहा, “दुर्भाग्य से मुझे कुछ महीनों का समय मिला है, इसलिए मैं इससे बेहद निराश हूं, लेकिन साथ ही मैं थोड़ा सा समय पाकर भी खुश हूं और अपने शरीर को ठीक करने का प्रयास करूंगी। शायद 18 महीने मेरे लिए सचमुच बहुत निराशाजनक रहे हैं।” WPL 2025 की शुरुआत इसी महीने से होनी है। 14 फरवरी से 15 मार्च तक इसका आयोजन होना है।

ये भी पढ़ें:भारत ने जीता U19 वुमेंस T20 विश्व कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदा

वहीं, आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा, “आप खेलकर स्वयं को ठीक कर लेते हैं और कुछ गलत हो जाता है। इसलिए मैं बस कुछ चीजों पर ध्यान दे रही हूं कि कैसे मैं बेहतर हो सकती हूं। शायद कुछ क्षेत्रों में थोड़ा और अनुशासित हो सकती हूं तथा यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं विशेष रूप से उस एकदिवसीय विश्व कप के लिए ठीक हो जाऊं। सर्दियों में बहुत सी लड़कियों के लिए बहुत अधिक क्रिकेट नहीं होने के कारण यह बहुत बड़ा बोझ होने वाला है। इसलिए बस चीजों को सही करने के लिए प्रबंधन करना है, लेकिन मैं थोड़ी देर के लिए अपने पैर बर्फ की बाल्टी में डालने का इंतजार कर रही हूं।” उल्लेखनीय है कि हीली पिछले पांच महीनों से चोटों से परेशान रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें