Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Trent Boult Creates World Record After Winning Four T20 titles with all MI franchises Becomes First Player To Do This

किस्मत हो तो ट्रेंट बोल्ट जैसी! MI फ्रेंचाइजी के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह MI की सभी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहकर खिताब चुके हैं। वह एसए20 चैंपियन एमआई केप टाउन में थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
किस्मत हो तो ट्रेंट बोल्ट जैसी! MI फ्रेंचाइजी के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक हैरान करने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह एक ही फ्रेंचाइजी की चार अलग-अलग टीमों के साथ चार टी20 खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मुंबई इंडियंस (MI) की सभी फ्रेंचाइजी टीमों में रहकर अंजाम दिया। बोल्ट शनिवार को साउथ अफ्रीका में एसए20 2025 ट्रॉफी जीतने वाली एमआई केप टाउन का हिस्सा थे। राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केप टाउन ने फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराया। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्टर्न केप 105 पर सिमटी।

बता दें कि एमआई की इस वक्त दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में चार टीम हैं। बोल्ट 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे जिसकी कमान रोहित शर्मा ने संभाली। बोल् ने 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के साथ एमएलसी (मेजर लीग क्रिकेट) की ट्रॉफी जीती। वहीं, तेज गेंदबाज ने 2024 में एमआई एमिरेट्स के साथ आईएलटी20 (इंटरनेशनल लीग टी20) का खिताब जीता। बोल्ट ने अब 8 फरवरी को एमआई केपटाउन के साथ एसए20 खिताब जीतकर इतिहास रचा। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि किस्मत हो तो बोल्ट जैसी।

ये भी पढ़ें:इस खिलाड़ी ने FINAL के चक्कर में छोड़ दी शादी, फिर भी नहीं जीत पाई टीम

35 वर्षीय बोल्ट ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ फाइनल में चार ओवर के स्पेल में 9 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने जॉर्डन हरमन (1) और विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स (15) का शिकार किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। बोल्ट ने एसए20 2025 में 11 मैचों में कुल 11 विकेट झटके। बोल्ट के बाद एमआई फ्रेंजाइजी के लिए सबसे ज्यादा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है। पोलार्ड ने एमआई फ्रेंचाइजी के लिए तीन खिताब जीते। वह मुंबई इंडियंस के अलावा एमआई न्यूयॉर्क और एमआई एमिरेट्स विजेता टीम का हिस्सा रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें