Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Bedingham shifts his wedding due to SA20 Final but his team Sunrisers Eastern Cape lost MI Cape Town

इस खिलाड़ी ने SA20 FINAL के चक्कर में छोड़ दी अपनी शादी, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत

  • SA20 League FINAL वाले दिन एक खिलाड़ी की शादी होनी थी, लेकिन उसने अपनी शादी को शिफ्ट कर दिया और फाइनल में खेला। हालांकि, उसकी टीम को जीत नहीं मिली। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, डेविड बेडिंघम हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
इस खिलाड़ी ने SA20 FINAL के चक्कर में छोड़ दी अपनी शादी, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत

SA20 League 2025 का फाइनल मुकाबला एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के बीच शनिवार 8 फरवरी को खेला गया। ये मैच जब खेला जा रहा था, उसी दौरान एक खिलाड़ी की शादी होनी थी। हालांकि, उस खिलाड़ी ने शादी को छोड़ दिया और फाइनल में खेलने का मन बनाया। हालांकि, उनकी टीम जीत नहीं पाई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के ही धाकड़ बल्लेबाड डेविड बेडिंघम हैं। इन्होंने फाइनल के चक्कर में अपनी शादी को ही शिफ्ट कर दिया। फाइनल खेला जा चुका है और अब आज उनकी शादी होगी।

दरअसल, 8 फरवरी को डेविड बेडिंघम की शादी फिक्स थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। डेविड बेडिंघम को लग रहा था कि उनकी टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाएगी, लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल में एमआई केपटाउन से हार मिली। ऐसे में शादी से एक दिन डेविड बेडिंघम को निराशा मिली। आज उनकी शादी होनी है, जो कि 8 फरवरी को होनी थी, लेकिन उन्होंने लीग के फाइनल के चक्कर में अपनी शादी को ही एक दिन शिफ्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें:स्मिथ ने पूरी की स्पेशल डबल सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

डेविड बेडिंघम एसए20 लीग के फाइनल में 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको कगिसो रबाडा ने आउट किया। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 62.50 का था। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के लिए बेडिंघम ओपन करने उतरे थे, लेकिन वे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पूरी टीम बाद में 105 रनों पर ढेर हो गई। डेविड बेडिंघम इस टूर्नामेंट में कुछ पारियों में चले, लेकिन उनसे जो उम्मीद थी, उस पर वे खरे नहीं उतरे। 13 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 241 रन बनाए। उनका औसत 20.08 का था, जबकि शीर्ष क्रम में उनका स्ट्राइक रेट 119.90 का था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें