Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith becomes the first ever Australian fielder to complete 200 catches in Test Cricket

स्टीव स्मिथ ने अब फील्डर के तौर पर पूरी की डबल सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

  • स्टीव स्मिथ ने अब फील्डर के तौर पर एक करिश्मा कर दिखाया है। वे टेस्ट क्रिकेट में कैच पकड़ने की डबल सेंचुरी पूरी करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
स्टीव स्मिथ ने अब फील्डर के तौर पर पूरी की डबल सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से तो कमाल कर ही रहे थे और अब फील्डर के तौर पर उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वे फील्डर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में एक डबल सेंचुरी पूरी करने में सफल हो गए हैं। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पकड़ने वाले पहले फील्डर बन गए हैं। अन्य कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऐसा नहीं कर पाया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 196 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैसे ही दूसरा कैच पकड़ा था तो उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया था। इसी मैच की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने जैसे ही तीसरा कैच पकड़ा तो वे ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने टेस्ट में 200 कैच पकड़े।

ये भी पढ़ें:PAK ने ये कैसे स्टेडियम बनाए? पहले ही मैच में रचिन रवींद्र के साथ हुआ बड़ा हादसा

200 या इससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। 200 कैच जैक कैलिस ने भी पकड़े थे, लेकिन उन्होंने 166 मैचों में ये कमाल किया था, लेकिन स्मिथ ने 116 मैचों में ही 200 कैच पकड़ लिए हैं। राहुल द्रविड़ लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 210 कैच टेस्ट क्रिकेट में पकड़े हैं, जबकि जो रूट 207 कैच पकड़ चुके हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 205 कैच टेस्ट क्रिकेट में पकड़े हैं। वे इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका में बल्ले से कमाल कर रहे थे। वे दो शतक दो पारियों में जड़ चुके हैं। इस सीरीज में वे कप्तान हैं, क्योंकि पैट कमिंस चोटिल थे। पहला मैच वे जीत चुके हैं और दूसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया की मुठ्ठी में है। ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसे टीम आसानी से हासिल कर सकती है, क्योंकि अभी मैच में काफी समय बाकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें