Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rachin Ravindra rushed off the field soaked in blood after suffering nasty blow on face during PAK vs NZ clash

पाकिस्तान ने ये कैसे नए स्टेडियम बनाए? पहले ही मैच में रचिन रवींद्र के साथ हुआ बड़ा हादसा, पानी की तरह बहा खून

  • गेंद लगने के बाद रचिन तुरंत मैदान पर बैठ गए और उनके माथे से पानी की तरह खून निकला। कुछ देर बाद न्यूजीलैंड के डॉक्टर और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी रचिन को लेकर मैदान के बाहर गए, इस दौरान उनके चहरे पर तोलिया भी था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने ये कैसे नए स्टेडियम बनाए? पहले ही मैच में रचिन रवींद्र के साथ हुआ बड़ा हादसा, पानी की तरह बहा खून

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान ने अपने तीन स्टेडियमों का रिकंस्ट्रक्शन किया। उन्हें इसे बनाने में जरूरत से ज्यादा समय लगा, मगर ऐसा लगता नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पर ढंग से काम कर रहा है। शनिवार को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुई ट्राई सीरीज के जरिए इन तीन में से सबसे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की टेस्टिंग हुई और पहले ही मैच में कीवी प्लेयर के साथ बड़ा हादसा हो गया। न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर रचिन रवींद्र को फील्डिंग करते समय मुंह पर गेंद लग गई, जिस वजह से पानी की तरह उनके चहरे से खून निकला।

यह हादसा वहां मौजूद फ्लड लाइट्स की वजह से हुआ है। मैदान पर काफी नीचे लगी फ्लड लाइट्स के चलते रचिन को गेंद नहीं दिखी। वह कैच लेने के लिए अपनी पोजिशन पर तो पहुंच गए थे, मगर अंत में फ्लड लाइट्स की वजह से गेंद उन्हें नहीं दिखी और उनके माथे पर चोट लगी।

गेंद लगने के बाद रचिन तुरंत मैदान पर बैठ गए और उनके माथे से पानी की तरह खून निकला। कुछ देर बाद न्यूजीलैंड के डॉक्टर और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी रचिन को लेकर मैदान के बाहर गए, इस दौरान उनके चहरे पर तोलिया भी था।

रचिन को चोट लगने के बाद पाकिस्तान के नए स्टेडियमों की आलोचना भी हुई।

पाकिस्तान ने वनडे ट्राई सीरीज 2025 में हार के साथ आगाज किया है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से रौंदा। ग्लेन फिलिप्स के शतक दम पर न्यूजलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 331 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में पाकिस्तान का बेड़ा गर्क हो गया। फखर जमां की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान टीम 47.5 ओवर में 252 रनों पर ढेर हो गई। 15 महीने वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज फखर ने 69 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें