Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Travis Head grab one handed catch to dismiss Angelo Mathews during Sri Lanka vs Australia 1st Test

ट्रेविस हेड की फील्डिंग देख आप भी कहेंगे वाह, हवा में उड़कर लपका मैथ्यूज का बेहतरीन कैच

  • श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने एंजलो मैथ्यूज का हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेविस हेड की फील्डिंग देख आप भी कहेंगे वाह, हवा में उड़कर लपका मैथ्यूज का बेहतरीन कैच

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश की दमदार पारियों की बदौलत छह विकेट पर 654 रन पर पहली पारी घोषित करके एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जिसके बाद श्रीलंका की टीम स्टंप तक तीन विकेट पर 44 रन बनाकर मुश्किल में है। श्रीलंका की पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने एंजलो मैथ्यूज को आउट करने के लिए हैतरअंगेज कैच लपका।

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी और फिर फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया।मैथ्यू कुहनेमैन ने ओशादा फर्नांडो को सात के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन फील्डिंग का शिकार हुए। करुणारत्ने सात रन पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर गली में शानदार कैच लपकवाकर आउट हुए और मैथ्यूज सात रन पर आउट हुए। नाथन लियोन की ऑफ स्पिन पर ट्रेविस हेड ने मैथ्यूज का कैच लपका।

ये भी पढ़ें:भारत का स्टार बल्लेबाज हुआ फिट, इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका

पारी के 10वें ओवर में नाथन लियोन की तेज टर्न लेती गेंद पर मैथ्यूज डिफेंड करने के चक्कर में बैट का किनारा लगा बैठे, गेंद शार्ट लेग पर खड़े ट्रेविस हेड की दाईं तरफ गई और हवा में उनसे दूर जाती दिखी हालांकि ट्रेविस हेड ने खुद को दूर जाता देख हवा में डाइव लगाई और गेंद को उड़ते हुए पकड़ा। उन्होंने एक हाथ से गेंद पकड़ा, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान रह गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें