Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng assistant coach Ryan Ten Doeschate declares batter Rinku Singh fit for upcoming match against england

भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह हुए फिट, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मिल सकता है मौका

  • भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने गुरुवार को बताया है कि रिंकू सिंह पूरी तरह फिट हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह हुए फिट, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट हो गए हैं और अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने इसकी पुष्टि की। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। रिंकू सिंह को पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे और तीसरे मैच में आराम दिया गया था।

नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए हैं और उन्हें एसीए जाने की सलाह दी गई है। वहीं रिंकू सिंह को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ में जकड़न थी। उन्हें बस दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह ठीक हो रहे थे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ल्ड (बीसीसी) के चिकित्सा दल की निगरानी में थे।

टेन डोएशे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रिंकू फिट है। वह पहले मैच में खेला था लेकिन इसके बाद चोटिल हो गया और अगले दो मैच में नहीं खेल पाया। मुझे लगता है कि फिट होने पर वह वापसी करेगा। उसने बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया है और मुझे लगता है कि वह कल खेलने के लिए तैयार होगा।’’

ये भी पढ़ें:मिचेल स्टार्क ने झटका 700वां इंटरनेशनल विकेट, जन्मदिन पर किया बड़ा कारनामा

रिंकू पहले मैच में खेले थे और फिर उन्हें अगले दो मैचों में आराम दिया गया लेकिन सहायक कोच रेयान टेन डोयशे ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार के मुकाबले के लिए उन्हें फिट घोषित कर दिया। वैसे रिंकू भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने तब रिंकू को 2024 आईपीएल में कुल 70 गेंद खेलने को मिली और वह टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके । अपनी गेंदबाजी के दम पर शिवम दुबे को टीम में जगह मिली थी।

टीमें :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड।

अगला लेखऐप पर पढ़ें