Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sl vs aus Mitchell Starc completes 700th international wicket joins Australia highest wicket takers list

मिचेल स्टार्क ने झटका 700वां इंटरनेशनल विकेट, जन्मदिन पर किया बड़ा कारनामा

  • तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को अपना 700वां इंटरनेशनल विकेट पूरा किया। अनुभवी स्टार्क ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
मिचेल स्टार्क ने झटका 700वां इंटरनेशनल विकेट, जन्मदिन पर किया बड़ा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान 700वां इंटरनेशनल विकेट लिया। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। स्टार्क के लिए ये दिन काफी खास रहा, क्योंकि वह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

मिचेल स्टार्क ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 377 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 244 और टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट चटकाए हैं। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क से पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ये कारनामा कर चुके हैं।

श्रीलंका के गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई मेहमान टीम ने उस्मान ख्वाजा (232), टीव स्मिथ (141) और जॉस इंग्लिस (102) की शतकीय पारियों के दम पर छह विकेट पर 654 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर महज 44 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया के 654 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 30 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज सहित तीन विकेट गवां दिये। ओशादा फर्नांडो (सात), दिमुत करुणारत्ने (सात) और एंजलो मैथ्यूज (सात) रन के आउट होने के बाद मेजबान टीम की लड़खड़ाई पारी को दिनेश चांदीमल और कामिंडु मेंडिस ने संभाला।

ये भी पढ़ें:रणजी खेलने उतरे कोहली को हरभजन सिंह की सलाह, जानिए पूर्व स्पिनर ने क्या कहा

दिन का खेल समाप्त होने के समय श्रीलंका ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 44 रन बना लिये है और दिनेश चांदीमल (नाबाद नौ) और कामिंडु मेंडिस (नाबाद 13) रन बनाकर क्रीज पर डटे है। श्रीलंका अभी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 610 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुनमन और नेथन लायन तीनों के खाते में एक-एक विकेट आया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें