Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji trophy Harbhajan Singh advises Virat Kohli to tell youngsters how to be like him and Enjoy cricket

13 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली को हरभजन सिंह की सलाह, जानिए पूर्व स्पिनर ने क्या कहा

  • हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी मुकाबले को एन्जॉय करना चाहिए। उन्हें युवा खिलाड़ियों को बताया चाहिए कि उनके जैसे कैसा बन सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
13 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली को हरभजन सिंह की सलाह, जानिए पूर्व स्पिनर ने क्या कहा

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे विराट कोहली को क्रिकेट को एन्जॉय करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि कोहली जैसे बल्लेबाज से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं और इस वजह से वह गेम का ज्यादा लुफ्त नहीं उठाते। कोहली 13 साल बार रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे है। कोहली को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक आए। अरूण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया। टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे।

कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था। कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थी। वहीं बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए।

ये भी पढ़ें:जोश डेब्यू में शतक लगाने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई, 10 साल में पहली बार हुआ ऐसा

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''विराट कोहली रोल मॉडल हैं। युवा खिलाड़ी उनको देखेंगे। अगर वह स्कोर बनाएंगा या नहीं, ये अलग मामला है। अगर में विराट कोहली होता, तो मैं मजे लेता। जब हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो हम इसका लुफ्त उठाते थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब आप विराट के स्तर तक पहुंचते हैं तो दबाव और उम्मीदें आगे आ जाती है और लुफ्त उठाना पीछे रह जाता है। मैं चाहता हूं कि वह गेम को एन्जॉय करें और युवाओं को बताएं विराट कोहली कैसे हुआ जाए।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें