मैं खड़े होकर उन्हें...'आजादी' छीनना नहीं चाहते रोहित शर्मा, आखिर क्या है भारत का चैंपियंस ट्रॉफी प्लान?
- भारत ने इंग्लैंड का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आजादी है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाn भारतीय टीम ने बुधवार को इंग्लैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे 142 रनों से जीता। इंग्लैंड टीम 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 214 पर सिमटी। भारतीय खिलाड़ी पूरी सीरीज में हावी रहे। भारत ने इंग्लैंड को रौंदाकर चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का पुख्ता नजारा पेश किया। रोहित ने आक्रामक रवैये का उदाहरण देते हुए कहा कि टीम में खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आजादी है। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट कभी-कभार मिलने वाली असफलताओं को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है।
भारतीय कप्तान ने तीसरे मैच के बाद कहा, ''टीम में अपने तरीके से खेलने की थोड़ी आजादी है। वनडे वर्ल्ड कप (2023) इसका एक आदर्श उदाहरण है। हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। कभी-कभी ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा लेकिन कोई बात नहीं।'' रोहित टीम के सामूहिक प्रदर्शन और सभी के संतोषजनक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ''जिस तरह से सीरीज आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश हूं। हमें पता था कि हमारे सामने चुनौतियां होंगी।'' हालांकि, रोहित ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी प्लान को लेकर कुछ नहीं बताया। रोहित ब्रिगेड 20 फरवरी को अभियान शुरू करेगी।
रोहित ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कोई गलती की। बेशक हम कुछ चीजों पर ध्यान दे रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं। टीम में निरंतरता बनाए रखना भी हमारा काम है और इसे लेकर संवाद स्पष्ट है।'' उन्होंने कहा, ''जाहिर है कि एक चैंपियन टीम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है।'' दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि भारत ने उनकी टीम को पूरी तरह पछाड़ दिया।
बटलर ने ओपनर शुभमन गिल (102 में 112) की तारीफ की, जिन्होंने अहमदाबाद वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने कहा, ''हम एक शानदार टीम से हार गए। हमारा दृष्टिकोण सही है, बस हम इसे अच्छी तरह से लागू नहीं कर पाए। उन्होंने (भारत) शानदार स्कोर बनाया। शुभमन ने शानदार पारी खेली।'' बटलर ने कहा, ''हमने फिर से शानदार शुरुआत की लेकिन हमारे लिए फिर से पुरानी कहानी दोहराई गई। हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है। हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेले जो लगातार चुनौती देती रहती है।''