Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Player of the Series in India vs England ODI Series Indian Opner Also Won Player of the Match Award

शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर, इंग्लैंड के खिलाफ कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज; किसने जीता POTM?

  • शुभमन गिल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर का बल्ला भी तीनों मैच में चला। भारत ने सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर, इंग्लैंड के खिलाफ कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज; किसने जीता POTM?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। भारत ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 142 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। ओपनर शुभमन गिल के शतक के दम पर भारत ने अहमदाबाद के मैदान पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमट गई। भारत ने सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया। गिल ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला भी तीनों मैच में चला। हालांकि, अय्यर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड की रेस में पिछड़ गए।

गिल को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने साथ ही आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड भी जीता। गिल ने तीन मैचों में 86.33 की बेहतरीन औसत से कुल 259 रन जोड़े। उन्होंने नागपुर में पहले मुकाबले में 96 गेंदों में 87 और कटक में दूसरे मैच में 52 गेंदों में 60 रन बनाए। गिल ने अहमदाबाद वनडे में 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने शतकीय पारी में 14 चौके और 3 छक्के ठोके। अय्यर ने 60.33 की औसत से 181 रन बटोरे। उन्होंने नागपुर में 36 गेंदों में 59 जबकि कटक में 47 गेंदों में 44 रन जोड़े। अय्यर ने आखिरी मैच में 64 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:गिल ने 7वां शतक ठोककर मचाया कदर, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर; धवन-अमला छूटे पीछे
ये भी पढ़ें:फॉर्म में लौटे विराट, ठोकी 73वीं वनडे फिफ्टी; तोड़ डाले सचिन के 2 रिकॉर्ड

गिल ने प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि अहमदाबाद में शतक उनकी बेहतर पारियों में से एक था। उन्होंने कहा, ''मैं अच्छा महसूस कर रहा था। मुझे लगता है कि यह बेहतर पारियों में से एक थी। शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी इसलिए यह संतोषजनक है। तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी।'' बता दें कि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड का आखिरी मैच था। पाकिस्तान की मेजबान वाली चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलाग। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपना अभियान शुरू करेगा। इंग्लैंड 22 फरवरी को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जो लाहौर में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें