Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar on prolific Karun Nair s snub from Champions Trophy squad and tell how he will got England Tour Ticket

चैंपियंस ट्रॉफी से चूके करुण नायर को कैसे मिलेगा इंग्लैंड का टिकट? सुनील गावस्कर ने बताया रास्ता

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया से चूके करुण नायर को इंग्लैंड का टिकट कैसे मिल सकता है? इसका रास्ता सुनील गावस्कर ने बताया है। उन्होंने कहा है कि रणजी ट्रॉफी में भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से चूके करुण नायर को कैसे मिलेगा इंग्लैंड का टिकट? सुनील गावस्कर ने बताया रास्ता

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में तूफानी प्रदर्शन करके सभी का दिल जीतने वाले करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं मिली। सिलेक्शन से पहले उनका औसत 752 का था। फाइनल मैच में जल्दी आउट होने के बाद उनका औसत करीब 400 का हो गया था। बावजूद इसके सिलेक्टर्स ने उनको नहीं चुना। इसके पीछे का कारण अब पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया है। उन्होंने ये भी बताया है कि उनको इंग्लैंड के दौरे पर कैसे चुना जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सिलेक्शन से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122*, 88* और 27 रन की पारी खेलने वाले करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि, करीब 8 साल से वे टीम से बाहर हैं। करुण नायर को लेकर गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बताया कि टीम में उनके लिए जगह ही नहीं है। आप उनको कहां फिट करोगे?

ये भी पढ़ें:123 ODI मैचों के बाद बाबर और विराट में कौन सा प्लेयर है बेहतर? यहां देखें आंकड़े

गावस्कर ने कहा, "उन्हें वे कहां फिट करते थे? आप केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह उनको ले सकते थे। केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और 2023 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। श्रेयस अय्यर ने भी इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि करुण नायर को नहीं चुना गया।"

हालांकि, गावस्कर ने सलाह दी है कि करुण नायर को रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इंग्लैंड का टिकट हासिल करना होगा। गावस्कर बोले, "अगर रणजी ट्रॉफी के दौरान उनका फॉर्म ऐसा ही रहा तो टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के दौरान उन्हें ना चुनना मुश्किल होगा।" चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने भी माना था कि वे स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा थे। हालांकि, सभी को टीम में फिट करना असंभव है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें