Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam vs Virat Kohli comparison after 123 ODI Matches know who is better performer at this stage

123 वनडे मैचों के बाद बाबर आजम और विराट कोहली में कौन सा खिलाड़ी है बेहतर? आंकड़े कर देंगे हैरान

  • 123 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली और बाबर आजम के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो यह काफी दिलचस्प है। दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े लगभग एक जैसे हैं, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज थोड़ा सा आगे नजर आता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
123 वनडे मैचों के बाद बाबर आजम और विराट कोहली में कौन सा खिलाड़ी है बेहतर? आंकड़े कर देंगे हैरान

इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने अपना नाम बनाया हुआ है। वे उसी तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, जो एक जमाने में विराट कोहली खेला करते थे। हालांकि, बाबर आजम के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय में गिरावट जरूर आई है, लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि 123 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज के आंकड़े भारतीय बल्लेबाज से बेहतर हैं। हालांकि, ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन फिर भी बाबर आजम करियर के इस पड़ाव पर विराट कोहली से आगे हैं।

करियर के 123 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद बाबर आजम ने 120 पारियों में 5957 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 117 पारियों में 5154 रन बनाए थे। बाबर आजम का औसत अब तक 56.73 का है, जबकि विराट कोहली का औसत उस समय तक 52.06 का था। बेस्ट स्कोर बाबर का 158 है, जबकि विराट कोहली का 183 था। बाबर आजम ने 34 अर्धशतक और 19 शतक अब तक जड़े हैं, जबकि इतने मैचों के बाद विराट कोहली ने 28 अर्धशतक और 17 शतक जड़े थे। स्ट्राइक रेट की बात करें तो बाबर आजम का विराट कोहली से मामूली सा कम है। बाबर ने 88.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि उस समय तक विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 88.92 का था।

ये भी पढ़ें:पिछले 2 साल में उपकप्तानी की नाव पर सवार हो चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

इस तरह कहा जाए तो विराट कोहली से बाबर आजम 123 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद बेहतर हैं। हालांकि, विराट कोहली के करियर के अगले कुछ साल बहुत बेहतरीन गुजरे थे। ऐसे में क्या बाबर आजम उस तरह की क्रिकेट खेल पाएंगे? ये देखने वाली बात होगी। बाबर पर आरोप लगता है कि वे छोटी टीमों के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन असल में उनके आंकड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे हैं। विराट कोहली के आंकड़े भी इन टीमों के खिलाफ बेहतरीन हैं।

Virat Kohli vs Babar Azam after 123 ODI Matches
अगला लेखऐप पर पढ़ें