Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith smash another century in Test Cricket he sets many records during Sri Lanka vs Australia in 2nd Test

स्टीव स्मिथ का टेस्ट में शतक ठोकने का सिलसिला जारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

  • स्टीव स्मिथ का टेस्ट में शतक ठोकने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ मैचों में वे चार शतक ठोक चुके हैं। पिछले 8 प्रोफेशनल मैचों में वे 5 शतक जड़ चुके हैं, जिसमें एक टी20 लीग का शतक भी शामिल है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
स्टीव स्मिथ का टेस्ट में शतक ठोकने का सिलसिला जारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का टेस्ट में शतक ठोकने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ मैचों में वे चार शतक ठोक चुके हैं। अगर पिछले 8 प्रोफेशनल मैचों को जोड़ा जाए तो वे 5 शतक जड़ चुके हैं, जिसमें एक शतक टी20 लीग में उन्होंने ठोका था। श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाए।

स्टीव स्मिथ ने 191 गेंदों में शतक जड़ा है। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 36वां शतक पूरा किया, जो उनका कप्तान के तौर पर 17वां और एशिया में 7वां शतक था। स्टीव स्मिथ 10 हजार से ज्यादा रन सबसे ज्यादा औसत से बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ से ज्यादा औसत 10 हजार से ज्यादा रनों में सिर्फ कुमार संगकारा का है। जैक कैलिस और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उनसे पीछे हैं।

ये भी पढ़ें:रैना का दावा- अगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली तो हम…

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एशिया में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ ने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ा है। एलन बॉर्डर ने 6 शतक एशिया में जड़े थे, जबकि स्मिथ अब सात शतक एशिया में जड़ चुके हैं। पिछले ही मैच में उन्होंने बॉर्डर की बराबरी की थी। गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से शतक निकला था।

स्टीव स्मिथ ने ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में शतक जड़ा था। इसके बाद मेलबर्न में भी उनके बल्ले से शतक निकला। हालांकि, सिडनी में उनका बल्ला खामोश रहा, जबकि बीबीएल में वापसी करते हुए उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली। इसके बाद 52 रन बनाए और फिर उनकी बारी नहीं आई। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 141 रनों की पारी उन्होंने खेली और अब फिर से शतक वे जड़ चुके हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये उनका 36वां टेस्ट शतक था। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रिकी पोंटिंग ने जड़े हैं। पोंटिंग ने 168 मैचों में 41 शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़े। अगर स्मिथ इतने मैच खेलते हैं तो निश्चित तौर पर उनसे आगे निकल जाएंगे, क्योंकि अभी सिर्फ 116 मैच ही स्मिथ ने खेले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें