Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina says Rohit Sharma will be a different captain if he can find his batting form back before Champions Trophy

सुरेश रैना का दावा- अगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली तो हम…

  • सुरेश रैना ने कहा कि अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी बल्लेबाजी फॉर्म वापस पा लेते हैं तो वह एक अलग कप्तान होंगे। रोहित शर्मा काफी समय से बल्ले से फॉर्म में नहीं हैं। इसका असर उनकी कप्तानी पर भी पड़ रहा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
सुरेश रैना का दावा- अगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली तो हम…

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर सुरेश रैना ने दावा किया है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा फॉर्म में आ गए तो फिर हम एक अलग तरह का कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में देखेंगे। इसके अलावा उनकी अप्रोच भी पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अलग होगी। रोहित शर्मा लंबे समय से रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट और अब वनडे क्रिकेट में भी फीके नजर आए हैं।

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने जियोस्टार पर कहा, "अगर वह (रोहित शर्मा) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली तो फिर हम एक अलग तरह के कप्तान को देखेंगे। इसके अलावा उनकी अप्रोच भी अलग अंदाज की होगी।" रोहित शर्मा पिछली 10 पारियों में 20 रनों का आंकड़ा भी इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि पिछली करीब 20 पारियों में उनका औसत 10 के आसपास का रहा है, जो उनके लिए और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:IPL के गुण गाते नजर आए SA20 लीग के कमिश्नर, कहा- अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते…

घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा रणजी मैच में उतरे। वहां पहली पारी में फ्लॉप रहे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तेजी से कुछ रन बनाए। ऐसे में कहा जा रहा था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में लौटने पर उनकी फॉर्म लौट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 गेंदों में सिर्फ दो रन बना सके। साकिब महमूद की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में किनारा लगा और गेंद हवा में चली गई और वे कैच आउट हो गए। वे बड़ी मायूसी के साथ पवेलियन लौटे। अब देखना ये है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें