Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Smriti Mandhana Inches Closer To Top Spot in ICC Women ODI Rankings only Indian in top 10

ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना ने नंबर वन बनने की ओर बढ़ाए कदम, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय

  • Latest ICC Women's ODI Rankings: स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। मंधाना टॉप-10 में एकमात्र भारतीय प्लेयर हैं।

Md.Akram भाषाTue, 21 Jan 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना ने नंबर वन बनने की ओर बढ़ाए कदम, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। बाएं हाथ की यह बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 135 रन बनाने से पहले शुरुआती दो मैचों में 41 और 73 रन की उपयोगी पारियां खेली थीं।

28 वर्षीय मंधाना के नाम 738 रेटिंग अंक है। रैंकिग में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट (773 अंक) शीर्ष पर हैं। श्रीलंका की दिग्गज खिलाड़ी चमारी अटापट्टू (733) तीसरे स्थान पर हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना पहला शतक लगाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान की सुधार के साथ 17वें स्थान पर हैं जबकि चोट के कारण इस सीरीज से बाहर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:सुधार करना होगा...आयरलैंड को रौंदकर भी मंधाना के मन में रह गई ये कसक

दीप्ति शर्मा 344 रेटिंग अंकों के साथ हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज मारिजेन कैप को हटाकर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर इस तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। गार्डनर ने एशेज सीरीज के वनडे मैचों में चार विकेट चटकाने के साथ 146 रन भी बनाए। गार्डनर करियर के सर्वश्रेष्ठ 469 रेटिंग अंक लेकर कैप से 25 रेटिंग अंक आगे हैं।

ये भी पढ़ें:मंधाना ने भी फॉलो किया धोनी-रोहित का ट्रेंड, सीरीज जीतने के बाद किया ये काम

इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में 102 रन की पारी के बाद वह बल्लेबाजों की सूची में भी करियर के सर्वश्रेष्ठ 648 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहीं। गेंदबाजी की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर है। दीप्ति 680 रेटिंग अंक लेकर पांचवें से चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें