Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Captain Smriti Mandhana Statement After INDW vs IRE 3rd ODI Warns about the World Cup

सुधार करना होगा...आयरलैंड को रौंदकर भी मंधाना के मन में रह गई ये कसक, वर्ल्ड कप को लेकर चेताया

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बावजूद स्मृति मंधाना के मन में एक कसक रह गई। भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर चेताया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
सुधार करना होगा...आयरलैंड को रौंदकर भी मंधाना के मन में रह गई ये कसक, वर्ल्ड कप को लेकर चेताया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 304 रनों से धूल चटाई। यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 435/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था और आयरलैंड की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। आयरलैंड को 3-0 से रौंदने के बावजूद स्मृति मंधाना के मन में एक कसक रह गई है। मंधाना ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजदूगी में सीरीज में भारत की बागडोर संभाली।

मंधाना ने कहा कि टीम को अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर चेताया है, जिसका आयोजन भारत में होगा। मंधाना ने तीसरे वनडे के बाद कहा, ‘‘आक्रामक खेलने की ही रणनीति बनाई थी। मैं सोच रही थी कि बहुत मैचों में इस तरह खुलकर खेलने का मौका नहीं मिलता है लिहाजा मैने कुछ शॉट्स आजमाये। कई बार नतीजा अनुकूल रहता है तो कई बार नहीं। आज अनुकूल था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि सभी को अभ्यास मिल गया। जेमी (रौड्रिग्स), हरलीन (देयोल), प्रतिका (रावल) और रिचा (घोष) के लिए मैं बहुत खुश हूं।’’

ये भी पढ़ें:भारत का एक दिन में डबल धमाका, सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद दर्ज की सबसे बड़ी जीत

उन्होंने आगे कहा कि अगस्त सितंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। मंधाना ने कहा, ‘‘बहुत सारी चीजें हैं। हम इस जीत का मजा लेना चाहते हैं लेकिन विश्व कप की तैयारियों पर भी नजर है। हमें फील्डिंग और विकेट के बीच दौड़ पर काम करना होगा। 50 ओवरों के क्रिकेट में यह काफी अहम है। इन दोनों पर काम करने पर हम कुछ खास कर सकते हैं।’’ मंधाना ने मैच में 80 गेंदों में 135 रन की पारी खेली। उन्होंने 70 गेंदों में रिकॉर्ड शतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें:भारत ने 435 रन बनाकर पलट दिया इतिहास, प्रतिका रावल का धांसू कारनामा

प्लेयर आफ द मैच चुनी गईं प्रतिका ने कहा कि वह सिर्फ यह सोच रही थी कि शतक पूरा करके हेलमेट को चूमने का समय कब आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि कब हेलमेट का चुंबन लेने का मौका मिलेगा। मैं उसकी कल्पना कर रही थी और वही करना चाहती थी।’’ महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा, ‘‘हमने लगातार दो सीरीज जीतीं। वेस्टइंडीज के बाद अब आयरलैंड। इससे विश्व कप से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें