Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़skipper Mohammad Rizwan admits Pakistan big weakness ahead of the Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की ये गलती पड़ ना जाए भारी, अनजाने में बता दी पाकिस्तान की कमजोरी

  • कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अनजाने में पाकिस्तान की टीम की बड़ी कमजोरी उजागर कर दी है। उन्होंने बताया है कि दबाव की स्थिति में पाकिस्तान टीम टूट जाती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की ये गलती पड़ ना जाए भारी, अनजाने में बता दी पाकिस्तान की कमजोरी

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को अपनी टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में वही जज्बा दिखाने को कहा जो उन्होंने 10 साल की अवधि के दौरान दिखाया था, जब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने देश का दौरा नहीं किया था। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया। रिजवान ने माना है कि पाकिस्तान की टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है।

इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिंबाब्वे की मेजबानी की और फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व में विश्व एकादश की टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए देश का दौरा किया। इस बीच रिजवान ने स्वीकार किया कि दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उनकी टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दबाव में मैच जीतने के लिए हमारे पास एक या दो प्रतिशत की कमी है, क्योंकि दुर्भाग्य से हम दबाव में टूट जाते हैं और करीबी मैच हार जाते हैं जैसा कि हमने हाल के मुकाबलों में देखा है।’’

रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली हार से बहुत कुछ सीखा है और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में वे फिर से गलतियां नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे।

रिजवान ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी को चैंपियंस ट्रॉफी का आनंद लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय के बाद हम पाकिस्तान में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, 10 साल अपने घरेलू मैच कहीं और खेलने के बाद।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप देखें तो उन 10 वर्षों में भी जब हमने संघर्ष किया तब पाकिस्तान क्रिकेट ने अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट में नंबर एक टीम बनने और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने सहित कई बड़े मैच जीते। मुझे उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में भी वही कर पाएंगे।’’

हालांकि रिजवान ने कहा कि बुधवार से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाकिस्तान को अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि हम किसी खास दिन कैसा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि मैच जीतने के लिए हमारे लिए अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर खेलना महत्वपूर्ण है।’’

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में कौन सी टीमें मारेंगी एंट्री, अश्विन ने इन्हें चुना

रिजवान ने कहा कि टीम का हर सदस्य टीम में कप्तान है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां, सीनियर होने के नाते हम सभी को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है।’’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज हारिस राउफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए फिट हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें