Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Shreyas Iyer Axar Patel showed the power of Indian middle order after 15 years

गिल-अय्यर और अक्षर की बदौलत 15 साल बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर में दिखा दम, आखिरी बार युवराज-रैना के रहते हुआ था ऐसा

  • भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह मात्र चौथी घटना है जब रनचेज के दौरान भारत के नंबर-3,4 और 5 के बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन की पारी खेली हो।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
गिल-अय्यर और अक्षर की बदौलत 15 साल बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर में दिखा दम, आखिरी बार युवराज-रैना के रहते हुआ था ऐसा

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर ODI में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार अर्धशतक जड़े। इन तीनों की धमाकेदार पारियों के चलते भारतीय मिडिल ऑर्डर में पुराने जैसा दम दिखा। शुभमन गिल को 87 रनों की पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 गगनचुंबी छ्क्कों की मदद से 59 तो अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:मुझे फोन आया और…अय्यर नहीं थे प्लेइंग XI का हिस्सा, रोहित ने अचानक बदला प्लान

गिल-अय्यर और अक्षर ने अपनी इस पारियों के दम पर 15 सालों से सूखी पड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई। यह लिस्ट है रनचेज के दौरान भारत के नंबर-3,4 और 5 के बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक स्कोर करने की। आखिरी बार इस लिस्ट में विराट कोहली, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने 2010 में अपना नाम दर्ज कराया था।

भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह मात्र चौथी घटना है जब रनचेज के दौरान भारत के नंबर-3,4 और 5 के बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन की पारी खेली हो।

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल इस मामले में बने भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा कोहली-अय्यर का रिकॉर्ड

सबसे पहले यह कारनामा संजय मांजरेकर, डी वेंगसरकर और अजहरुद्दीन की तिकड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में किया था, वहीं इसी के एक साल बाद 1991 में श्रीलंका के खिलाफ संजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ऐसा करने में कामयाब रहे थे।

वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के नंबर 3/4/5 के खिलाड़ी

1990 में इंग्लैंड बनाम

संजय मांजरेकर/डी वेंगसरकर/अज़हरुद्दीन

1991 में बनाम एसएल

संजय मांजरेकर/सचिन तेंदुलकर/अज़हरुद्दीन

2010 में बनाम ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली/युवराज सिंह/सुरेश रैना

2025 में इंग्लैंड बनाम*

शुभमन गिल/श्रेयस अय्यर/अक्षर पटेल

कैसा रहा इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला वनडे?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ा गई और अगले दो रन के अंदर दो और विकेट खो दिए। जोस बटलर और जैकब बेथेल ने अर्धशतक जड़ जरूर टीम को संभाला, मगर इंग्लैंड फिर भी 250 का स्कोर पर करने में कामयाब नहीं रही।

249 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद गिल, अय्यर और अक्षर ने धमाकेदार पारियां खेल टीम को जीत दिलाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें