Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shubman gill on competition with Abhishek Sharma yashasvi jaiswal do not think there is any toxic competition between us

अभिषेक शर्मा-यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन से गिल को होती है जलन? उपकप्तान ने जवाब से दिल जीता

  • भारत के उपकप्तान शुभमन गिल का मानना है कि अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल उनके अच्छे दोस्त हैं और इनमें से कोई भी अच्छा प्रदर्शन करता है तो सभी को खुशी होती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा-यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन से गिल को होती है जलन? उपकप्तान ने जवाब से दिल जीता

शीर्ष क्रम पर यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के लगातार अच्छे प्रदर्शन से गिल को चुनौती मिल रही है लेकिन इस 25 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उन तीनों में किसी तरह की जलन नहीं है। गिल ने कहा है कि अभिषेक और यशस्वी के साथ उनका रिश्ता हमेशा एक जैसा रहा है और सब यही उम्मीद करते हैं कि सामने वाला अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि सब देश के लिए ही खेल रहे हैं।

भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘‘अभिषेक मेरे बचपन का दोस्त है। जायसवाल भी अच्छा दोस्त है। मुझे नहीं लगता कि हम तीनों में किसी तरह की नकारात्मक प्रतिस्पर्धा है। जाहिर तौर पर अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं तो आप हर मैच में प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप इस तरह की सोच नहीं रख सकते कि काश यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन ना करे।’’

अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने आखिरी मैच में 54 गेंदों में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अभिषेक ने पांच मैचों में 219 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए आखिरी सीरीज होगी। भारतीय टीम ने अपनी पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली थी। पिछले साल इस सीरीज में टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:बुमराह का ENG सीरीज से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को मिली टेंशन

गिल ने कहा, ‘‘हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हम इन तीन एकदिवसीय मैचों को चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास के रूप में नहीं ले रहे हैं क्योंकि यह हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज है। हम किसी भी अन्य सीरीज की तरह इस सीरीज पर हावी होने और जीतने की कोशिश कर रहे हैं।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें