Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shoaib akhtar disappointed after pakistan loses first match against new zealand in ICC Champions Trophy 2025

पाकिस्तान का मैच देख शोएब अख्तर ने पकड़ा सिर, भारत वाले मुकाबले से पहले हथियार डाले

  • शोएब अख्तर ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हारने के साथ पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। उनका मानना है कि पाकिस्तान अन्य टीमों की तुलना में बिल्कुल अलग क्रिकेट खेल रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान का मैच देख शोएब अख्तर ने पकड़ा सिर, भारत वाले मुकाबले से पहले हथियार डाले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 260 रन ही बना पाई। पहले ही मैच में मिली हार से पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल हो गई है। क्योंकि उसका अगला मुकाबला भारतीय टीम से है, जोकि टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम की हार से काफी निराश है, उनका मानना है कि टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है।

शोएब अख्तर ने कहा, ''आप सबने मैच देखा, आप मेरी तरह ही निराश होंगे। पाकिस्तान बाकी दुनिया की तुलना में बिल्कुल अलग क्रिकेट खेल रहा है। कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं है, स्ट्राइक रेट बहुत धीमा है। वे स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर रहे। हमने काफी रन लीक किए। पाकिस्तान सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ खेल रहा है, जबकि अन्य टीमें करीब 6 या 7 गेंदबाजों के साथ खेल रही है। यह एक निराशाजनक शुरुआत है।''

उन्होंने आगे कहा, ''अब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ करो या मरो वाली स्थिति में है। भारतीय टीम काफी मजबूत है और मुश्किल दिखती है। मैं अब भी पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें आक्रामक होकर मुकाबला जीतने की कोशिश करनी चाहिए। आपके पास बहुत आक्रामक तरीके से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन इस तरह से नहीं। उन्हें शुभकामनाएं, लेकिन अब यह बहुत मुश्किल लग रहा है।"

ये भी पढ़ें:IND के खिलाफ मैच से पहले PAK को झटका, स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पाकिस्तान की टीम पहले मैच के दौरान कंट्रोल में नहीं दिखी। बाबर आजम ने 90 गेंद में 64 रन की पारी खेली। हालांकि वह मैच की जरूरत के हिसाब से नहीं खेल सके और गलत समय पर विकेट गंवा दिया। शीर्ष क्रम धराशायी हो गया है। खुशदिल शाह ने 49 गेंद में 69 रन की दमदार पारी खेली। उनकी इस पारी से पाकिस्तान फैंस को कुछ देर के लिए उम्मीद जगी थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सलमान आगा ने 28 गेंद में 42 रन बनाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें