Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fakhar Zaman Ruled Out Of Champions Trophy 2025 Ahead of ind vs pak Clash

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, फखर जमन हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

  • फखर जमन को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद वह काफी देर फील्डिंग करते नजर नहीं आए थे, हालांकि उन्होंने 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बैटिंग जरूर की थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, फखर जमन हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का आगाज अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही उनकी टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के जले पर नमक तब छिड़का जब उनके विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए। फखर जमन छाती की मांसपेशियों में दर्द के कारण रविवार, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम-उल-हक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी मैच खेला था।

ये भी पढ़ें:रिजवान ने किस पर फोड़ा PAK की हार का ठीकरा, बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा

फखर जमन को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद वह काफी देर फील्डिंग करते नजर नहीं आए थे, हालांकि उन्होंने 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बैटिंग जरूर की थी। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर 24 रन बनाए थे।

पाकिस्तान टीम के लिए यह दोहरा झटका इसलिए भी है क्योंकि टीम पहले ही अपने स्टार ओपनर सैम अयूब को चोटिल होने की वजह से मिस कर रही है। अब फखर के भी बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:शमी को सताने लगा था करियर खत्म होने का डर, बोले- अचानक खुद को ऑपरेशन टेबल पर…

चैंपियंस 2017 के हीरो थे फखर जमन

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। 2017 में भारत को हराकर टीम ने यह खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के हीरो फखर जमन ही रहे थे जिन्होंने 106 गेंदों पर 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें