Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma becomes 2nd fastest Player to Score 11000 runs in ODI Cricket beat Sachin Tendulkar Virat Kohli at Top

रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में बनाया अद्भुत कीर्तिमान, किया 11000 रनों का आंकड़ा पार

  • रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वे ओडीआई क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में बनाया अद्भुत कीर्तिमान, किया 11000 रनों का आंकड़ा पार

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, नंबर वन बल्लेबाज इस लिस्ट में विराट कोहली हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जैसे ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के मैदान पर 11वां रन बनाया, वैसे ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 11000 रन पूरे हो गए। वे भारत के लिए ओडीआई क्रिकेट में 11 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 11 हजार या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:शमी ने CT के पहले ही मैच में की रिकॉर्ड तोड़ बॉलिंग, नहीं खलने दी बुमराह की कमी

रोहित शर्मा ने 261वीं पारी में 11 हजार रनों का आंकड़ा पार किया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी, जबकि विराट कोहली ने महज 222 पारियों में 11000 रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए थे। लिस्ट में चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 286 पारियों में 11 हजार रन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए थे। सौरव गांगुली ने ये मुकाम 288 पारियों में हासिल किया था। यहां तक कि केवल विराट कोहली (11831) ही रोहित (11868) की तुलना में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन जल्दी बनाने में सफल रहे थे। अगर कुछ मैच पहले रोहित शर्मा 11 हजार रन पूरे कर लेते तो निश्चित तौर पर विराट कोहली को पीछे छोड़ देते।

सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी

222 - विराट कोहली

261 - रोहित शर्मा

276 - सचिन तेंदुलकर

286 - रिकी पोंटिंग

288 - सौरव गांगुली

अगला लेखऐप पर पढ़ें