Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami record breaking bowling in the first match of the Champions Trophy beat Zaheer Khan

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, नहीं खलने दी जसप्रीत बुमराह की कमी

  • मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी। उन्होंने पांच विकेट निकाले।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, नहीं खलने दी जसप्रीत बुमराह की कमी

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के साथ भारतीय पेसर मोहम्मद शमी का कुछ लव-अफेयर लगता है। शायद इसी वजह से मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में बन गए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला और भारतीय टीम के लिए मैच जीतने के दरवाजे खोले। मोहम्मद शमी ने इंजर्ड जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी, जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर से बांग्लादेश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और आखिर में कुछ रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिए।

मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले के दौरान तीसरा विकेट लेते ही 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए। सबसे कम गेंदों में वे इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बने। इसके अलावा वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा है। जहीर खान ने 59 विकेट आईसीसी वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में चटकाए थे, लेकिन मोहम्मद शमी के विकेटों की संख्या अब वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 60 हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:शमी ने ODI में पूरी की विकेटों की डबल सेंचुरी, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने 10 ओवर गेंदबाजी की, कुल 53 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। ये आईसीसी इवेंट में उनका पांचवां फाइव विकेट हॉल था। अभी तक कोई भी गेंदबाज 3 से ज्यादा बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल प्राप्त नहीं कर पाया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कितने खतरनाक हैं। शमी ने पहले कुछ ओवरों में ही दो विकेट निकाले थे। वहीं, आखिरी में वे गेंदबाजी करने आए तो फिर से तीन विकेट निकाले और जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी। वे भी इसी तरह से विकेट निकालते हैं। शमी ने शुरुआत में भी विकेट निकाला और बीच के ओवरों में भी साझेदारी को तोड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें