Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant and 6 other Players IPL 2025 Salary is bigger than ICC Champions Trophy 2025 Winner Prize money

इन 6 खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी कम है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी…चौंक गए ना?

  • IPL 2025 के 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी सैलरी इस सीजन 21 करोड़ या इससे ज्यादा है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये से कम की रकम मिलने वाली है। ये आंकड़े वाकई में हैरान करने वाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
इन 6 खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी कम है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी…चौंक गए ना?

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को खिलाड़ी क्यों तवज्जो देते हैं? इसके पीछे का कारण अगर आपको जानना है तो आपके इसके फाइनेंशियल पोंटेशियल को देखना होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली पूरी टीम को उतनी रकम नहीं मिलेगी, जितनी आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी को मिलेगी। ऐसे कुल 6 खिलाड़ी हैं, जिनकी आईपीएल सैलरी इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से भी ज्यादा है।

दरअसल, आईपीएल 2025 में कुल 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी इस सीजन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को करीब 20 करोड़ रुपये ही इनाम के तौर पर मिलेंगे। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली और निकोलस पूरन की आईपीएल 2025 सैलरी 21 करोड़ या इससे ज्यादा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकता है कि आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू क्या है।

ये भी पढ़ें:आमिर ने पाकिस्तान टीम को दी सलाह, बोले- बाबर आजम की ताकत ओपनिंग नहीं, बल्कि...

आईसीसी ने शुक्रवार 14 फरवरी को इस बात की घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.40 मिलियन यूएस डॉलर इनाम में मिलेंगे। ये रकम भारतीय मुद्रा में 20 करोड़ के आसपास बैठती है, जबकि अकेले ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 27 करोड़ है। श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ में बिके थे, जबकि वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था। वहीं, हेनरिक क्लासेन के 23 करोड़ रुपये में एसआरएच ने रिटेन किया था, जबकि विराट कोहली और निकोलस पूरन को 21-21 करोड़ में क्रमशः आरसीबी और एलएसजी ने रिटेन किया था।

अब आप सोचिए कि पूरी टीम को जहां 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं इन खिलाड़ियों को एक सीजन में ही इतनी रकम मिल जाएगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले इस बार इनामी राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी भी ये रकम आईपीएल के एक खिलाड़ी की सैलरी से भी कम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें