Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir Says bring back Babar Azam at no 3 in ODIs he is the best at this position not an opener

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को दी सलाह, बोले- बाबर आजम की ताकत ओपनिंग नहीं, बल्कि...

  • बाबर आजम की ताकत वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में क्या है? इस पर मोहम्मद आमिर ने अपनी राय दी और कहा कि अगर आप मुझसे पूछोगे तो मैं यही कहूंगा कि मेरी ताकत नई बॉल से बॉलिंग करना है, उसी तरह बाबर नंबर तीन पर बेस्ट होंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को दी सलाह, बोले- बाबर आजम की ताकत ओपनिंग नहीं, बल्कि...

ICC Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला बाबर आजम को लेकर किया। त्रिकोणीय वनडे सीरीज में बाबर आजम से ओपनिंग कराई गई। हालांकि, मैनेजमेंट का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि तीन पारियों में वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में इस फैसले की आलोचना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की है। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि सैम अयूब चोटिल हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और ट्राई सीरीज के लिए जो टीम चुनी, उसमें साफ लग रहा था कि फखर जमां के साथ बाबर आजम ही ओपनिंग करेंगे, लेकिन ये बैटिंग ऑर्डर बाबर आजम को सूट नहीं कर रहा। ट्राई सीरीज में ये जोड़ी ज्यादा नहीं चली, खासकर बाबर आजम। हालांकि, सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम की खराब फॉर्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि स्टार बल्लेबाज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज की तीन पारियों में सिर्फ 62 रन ही बना सका।

ये भी पढ़ें:ट्राई सीरीज हारने के बाद टीम पर भड़के रिजवान, बोले- एक विभाग है, जिसमें हमें…

इस पर मोहम्मद आमिर ने जीयो न्यूज से बात करते कहा, "जैसा कि मैंने आपको बताया, मेरी ताकत यह है कि अगर मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता है, तो मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि यह मेरी ताकत है, नई गेंद और मुझे मेरी ताकत के साथ चुना जाना चाहिए। बाबर आजम की ताकत नंबर 3 है। वह जानता है कि वहां से पारी कैसे बनानी है। टी20 में ओपनर की भूमिका अलग होती है। वन-डे और टेस्ट में भूमिका अलग होती है।"

बाबर आजम को आमिर ने सलाह भी दी और कहा, "उसे इसे फेजों में करना होगा। पहले 10 ओवरों में मौका बनाना होगा। अगले 10 ओवर में साझेदारी बनानी होगी। भूमिका अलग है। बाबर एक बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन मुझे लगता है कि उसे नंबर 3 पर खेलना चाहिए था। यह उसकी ताकत है। हां, जब आप फंस जाते हैं, तो आप अलग-अलग चीजें आजमाते हैं।" अब देखना ये है कि क्या बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओपनिंग करेंगे या नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें