Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan captain Mohammad Rizwan says Need to improve in the field It is one department where we have to improve

ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान मोहम्मद रिजवान, बोले- एक विभाग है, जिसमें हमें...

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल हारने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि एक विभाग है, जिसमें हमें सुधार की जरूरत है। यह विभाग फील्डिंग है। पाकिस्तान की टीम ने दो कैच न्यूजीलैंड के छोड़े थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान मोहम्मद रिजवान, बोले- एक विभाग है, जिसमें हमें...

पाकिस्तान की टीम त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई। लीग मैच में भी पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। बहरहाल, यहां हम बात करते हैं कि पाकिस्तान की टीम को इस ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी हार का सामना क्यों करना पड़ा? कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फील्डिंग को दोष दिया है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी पर ज्यादा कुछ नहीं बोला है। फील्डिंग में दो कैच पाकिस्तान ने छोड़े थे।

मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हमने पहले बल्लेबाजी की, क्योंकि हमें लगा कि पिच मुश्किल होगी। और ऐसा ही हुआ। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है। सलमान और मुझे 3 विकेट खोने के बाद साझेदारी बनानी थी। हम 260 के करीब पहुंच रहे थे। मैं गलत समय पर आउट हो गया। फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। यह एक ऐसा विभाग है, जहां हमें सुधार करना होगा। अबरार फील्डिंग में शानदार है, बाकी खिलाड़ियों को भी उससे आगे निकलना होगा। हम पहले बल्लेबाजी करके खुद से दबाव भी कम करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के हाथों से फिसली ट्रॉफी, ट्राई सीरीज में NZ ने 6 विकेट से रौंदा

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और सिर्फ 242 रन सभी विकेट खोकर मेजबानों ने बनाए थे। पाकिस्तान के लिए 46 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान और 45 रन सलमान अली आगा ने बनाए थे। हालांकि, दोनों ने ही 70-70 से ज्यादा गेंदों का सामना किया था। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट विल ओराउरकी ने चटकाए थे। 2-2 विकेट मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल को मिलीं। इसके अलावा बल्लेबाजी में कीवी टीम के लिए 57 रन डेरिल मिचेल, 56 रन टॉम लैथम और 48 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए। इस तरह सभी योगदान दिया और 5 विकेट से कीवी टीम ने फाइनल जीता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें