Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Highlights New Zealand Won Tri Series Beat Pakistan in Final by 5 Wickets Daryl Mitchell Tom Latham

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हाथों से फिसली ट्रॉफी, ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से रौंदा

  • PAK vs NZ Highlights- न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हाथों से यह ट्रॉफी फिसल गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हाथों से फिसली ट्रॉफी, ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से रौंदा

PAK vs NZ Highlights- न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कीवियों के सामने जीत के लिए 242 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा मेहमानों ने डेरेल मिचेल (57) और टॉम लैथम (56) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 28 गेंदें शेष रहते किया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हाथों से यह ट्रॉफी फिसल गई है। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की थी जो दोनों मैच हारने की वजह से फाइनल में नहीं पहुंच पाई। फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच विलियम ओरोर्के रहे, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सलमान आगा को मिला।

ये भी पढ़ें:मुझे समझ नहीं आ रहा...अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पर उठाए सवाल

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम को उनकी नई ओपनिंग, फखर जमन और बाबर आजम, जोड़ी ने एक बार फिर निराश किया। फखर 10 तो बाबर 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बैटिंग करने आए साउद शकील भी 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन की ओर लौटते दिखे।

कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) ने सलमान आगा (45) के साथ एक बार फिर से संभालने की कोशिश की, मगर वह फिर भी टीम को 250 के पार नहीं पहुंचा पाए।

पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक पाई और पूरी टीम 242 के स्कोर पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें:बाबर के बाद विलियमसन ने चकनाचूर किया कोहली का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकले आगे

इस स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद डेवोन कॉन्वे के साथ केन विलियमसन ने पारी को संभाला। कॉन्वे ने 48 तो विलियमसन ने 34 रन बनाए।

इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान के पास वापसी का मौका था, मगर डेरेल मिचेल के साथ टॉम लैथम ने क्रीज पर पैर जमा लिए और दोनों ने अर्धशतक जड़ पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज जीतना न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा बूस्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें