Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Recording Breaking 1st match of WPL 2025 Highest target successfully chased 200 plus innings totals in the WPL

WPL 2025 के पहले ही मैच में आई रिकॉर्ड्स की आंधी, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 400+ रन

  • WPL 2025 के पहले ही मैच में रिकॉर्ड्स की आंधी देखने को मिली। दोनों टीमों ने मिलकर 400+ रन बनाए। ऐसा पहली बार था, जब दोनों टीमों का प्रदर्शन वुमेंस प्रीमियर लीग में ऐसा था। यहां तक कि पहली बार किसी टीम ने 200 प्लस का टारगेट चेज किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
WPL 2025 के पहले ही मैच में आई रिकॉर्ड्स की आंधी, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 400+ रन

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का आगाज जैसा हुआ, वैसी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। WPL 2025 का पहला ही मैच रिकॉर्ड तोड़ रहा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। ये मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच था। इस हाई स्कोरिंग मैच को आरसीबी ने जीता। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बरसात हुई। ऋचा घोष से लेकर एश्ली गार्डनर ने दमदार खेल दिखाकर फैंस का मनोरंजन किया।

अगर इस मैच के रिकॉर्ड्स की बात करें तो डब्ल्यूपीएल में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल किया। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने 202 रन बनाए। यह सिर्फ दूसरी बार है जब महिला टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा का लक्ष्य किसी टीम ने हासिल किया गया है। सबसे ज्यादा 213 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2023 में नॉर्थ साउंड में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ चेज किया था। वहीं, इससे पहले डब्ल्यूपीएल में सबसे बड़ी सक्सेजफुल रन चेज का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था। पिछले सीजन में गुजरात के ही खिलाड़ी 191 रन एमआई की टीम ने चेज किए थे। 2023 में आरसीबी ने 189 रन गुजरात के ही खिलाफ चेज किए थे।

ये भी पढ़ें:इन खिलाड़ियों की IPL सैलरी से भी कम है चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी…चौंक गए ना?

इसके अलावा डब्ल्यूपीएल में पहली बार एक मैच में 400 से ज्यादा रन बने हैं। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स द्वारा बनाए गए 403 रन डब्ल्यूपीएल के किसी भी मैच में सर्वाधिक हैं। इसने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले संस्करण में इन्हीं दोनों टीमों के बीच बनाए गए 391 रनों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा पहली बार दोनों टीमों का स्कोर 200-200 के पार गया है। हालांकि, डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के नाम है, जिन्होंने पहले सीजन में आरसीबी के खिलाफ 223 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भी डीसी है। आरसीबी चौथे नंबर पर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें