Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja beat James Anderson to becomes most Wicket Taker in India vs England ODIs Complete 600 wickets too

रविंद्र जडेजा ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का ये रिकॉर्ड, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए 600 विकेट

  • रविंद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। तीन विकेट उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में चटकाने में सफलता हासिल की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
रविंद्र जडेजा ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का ये रिकॉर्ड, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए 600 विकेट

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में कमाल की गेंदबाजी की। रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। साथ में एक इतिहास भी रच दिया। रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल हुए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है।

लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। जडेजा ने इस मैच में 9 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 26 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के 5वें गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले, आर अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव भारत के लिए ऐसा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:'कभी खुशी कभी गम' वाला रहा हर्षित का डेब्यू, एक ओवर में खाए 26 रन, लेकिन...

इसी पारी के दौरान रविंद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अब तक के वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं। रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 विकेट निकाल लिए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। जेम्स एंडरसन ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में कुल 40 विकेट अपने नाम किए थे।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैचों में रविंद्र जडेजा 41 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं, जेम्स एंडरसन के नाम 40 विकेट हैं, डबकि एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम 37 विकेट हैं। हरभजन सिंह ने 36 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, जवागल श्रीनाथ और आर अश्विन ने 35-35 विकेट निकाले थे। रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें